खगड़िया जिला टाउन थानाक्षेत्र अंतर्गत अर्णव आलोक क्लिनिक की घटना।
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिला के टाउन थाना क्षेत्र स्थित मिल रोड में अर्णव आलोक क्लिनिक एकबार फिर मासूम बच्चे की मौत के कारण सुर्खियों में है। शनिवार को मासूम बच्चे की मौत उक्त अस्पताल में चिकित्सक की लापरवाही के कारण हो गया ऐसा पीड़ित परिजन का कहना है। इतना ही नहीं मासूम मृतक की मां का रो रोकर बुरा हाल है तो पीड़ित पिता न्याय की गुहार लगा रहा है।
पीड़ित पिता ने अस्पताल प्रबंधन एवं डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगया। जिसके बाद अस्पताल डाॅ एवं कंपाउडर ने मिलकर पीड़ित पीता की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित परिजन न्याय की गुहार को लेकर मासूम बच्जाचे के शव को लेकर क्लिनिक के सामने बैठे हैं। जानकारों की माने तो पूर्व में भी एकबार बच्चे के मौत के कारण यह अर्णव आलोक क्लिनिक विवाद में आया था।
जिला प्रशासन के निर्देश पर पूर्व में इस क्लिनिक में ताला लगाकर बंद किया गया था। बच्चे की मौत के बाद परिजन ने जमकर काटा बवाल और आरोप लगाया । डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगते हुवे परिजन का कहना है कि मेरे बच्चे का मौत का जिम्मेदार किलनिक में तैनात डॉक्टर हैं ।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार