पुलिस वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की देर शाम पुलिस वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव के साथ एनएच 28 स्थित घटनास्थल को जाम कर यातायात ठप कर दिया। मृतक की पहचान विद्यापतिनगर थाने के दमदमा निवासी राजकुमार पासवान के पुत्र अशोक पासवान (40) के रूप में की गई है। वहीं घायलों में मृतक के पुत्र आकाश कुमार (10) तथा एक अन्य घायल की पहचान सरायरंजन थाने के अख्तियारपुर निवासी प्रभात कुमार झा (50) के रूप में की गई है।

- Sponsored Ads-

जानकारी के अनुसार उक्त युवक अपने पुत्र के साथ सरायरंजन थाने के बरबट्टा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। शुक्रवार की देर शाम वह अपने पुत्र को बाइक पर बैठाकर मुसरीघरारी आ रहा था। इस बीच बखरी बुजुर्ग स्थित एनएच 28 पर एक अनियंत्रित पुलिस वाहन ने उसे ठोकर मार दी। नतीजतन बाइक सवार पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार अधेड़ भी पुलिस वाहन की ठोकर से घायल हो गये, जो मुसरीघरारी से हुरहिया की ओर जा रहे थे। उसकी पहचान सरायरंजन थाने के अख्तियारपुर निवासी के रूप में हुई है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जिस वाहन से यह घटना घटी है, उसके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

Share This Article