खगड़िया जिले में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा पार्टी ज्वाइन करेंगे,जदयू के 101 नेता,व कार्यकर्ता

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिला के राजनीतिक हल-चल मचा हुआ है. बताते चले कि जदयू पार्टी के 101 नेता ने पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया है, सोमवार 26 अप्रैल को ऐसा जदयू नेता व कार्यकर्ता ने घोषणा किया है.

खगड़िया जिले में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा पार्टी ज्वाइन करेंगे,जदयू के 101 नेता,व कार्यकर्ता 2जानकारी के मुताबिक बता दे कि सभी कार्यकर्ता ने आज सामूहिक ऐलान किया एक निजी होटल में उन्होंने बताया कि हम सब कई वर्षों से JDU में सेवा दिए हैं. लेकिन हम सबके लिए आज तक JUD कार्यकर्ता जदयू के वरिष्ठ नेता हैं. ना सम्मान दिया ना ही कोई पद दिया.

- Sponsored Ads-

जिसको लेकर हम जदयू को पार्टी से आज इस्तीफा दे रहे हैं क 26 तारीख को सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा पार्टी ज्वाइन करेंगे इसको लेकर जिला में हड़कंप मचा हुआ है. बताते चले कि खगरिया जिला के एक निजी होटल में सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता ने सामूहिक ऐलान करके जदयू पार्टी को त्याग दिया.

खगड़िया संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article