बेगूसराय में आग से हाहाकार-कही घर तो कही खेत में लगी फसल हुए ख़ाक,चार मवेशी की जिंदा जलकर हुई मौत

DNB Bharat Desk

दमकल कर्मी की टीम पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय के विभिन्न हिस्सों में आग ने कहर बरपाया है जिसकी चपेट में आने से ना सिर्फ कई खेत जल कर राख हो गया बल्कि आग ने कई घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया है।

बेगूसराय में आग से हाहाकार-कही घर तो कही खेत में लगी फसल हुए ख़ाक,चार मवेशी की जिंदा जलकर हुई मौत 2पहली घटना छौराही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारायण पीपर के बहियार में गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई। आग लगने से तकरीबन 3 बीघा गन्ने की फसल धू-धू कर जलकर राख हो गई। वही इसकी सूचना छौराही थाना एवं अंचलाधिकारी को दिया गया।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में आग से हाहाकार-कही घर तो कही खेत में लगी फसल हुए ख़ाक,चार मवेशी की जिंदा जलकर हुई मौत 3जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबु पाया। स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से बहुत बड़ी घटना होने से बच गई। वही किसान रामबदन महतो जितेंद्र पासवान भूखल यादव सुदीन यादव रामाधार महतो ने अंचल प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है। वही इस मामले मे आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

बेगूसराय में आग से हाहाकार-कही घर तो कही खेत में लगी फसल हुए ख़ाक,चार मवेशी की जिंदा जलकर हुई मौत 4वही अंचलाधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि पीड़ित किसान को नियमानुसार सहायता राशि प्रदान किया जाएगा। वहीं दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के नागदह की है जहाँ एक गौशाला में भीषण आग लग गई। इस अगलगी की घटना में चार मवेशी जिंदा जलकर मौत हो गया। वही तकरीबन 10 की संख्या में मवेशी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

बेगूसराय में आग से हाहाकार-कही घर तो कही खेत में लगी फसल हुए ख़ाक,चार मवेशी की जिंदा जलकर हुई मौत 5परिजनों ने बताया कि सभी लोग खेत में गेहूं कटनी करने के लिए गया हुआ था अचानक पता चला कि घर में आग लग गया। आज की खबर सुनते ही आनन-फानन में उस जगह से घर पहुंचे तो देखें गौशाला पूरी तरह से धू धू कर जल रहा है। आग बुझाने का भरसक प्रयास किए लेकिन आग विकराल रूप ले रखा था जिसके कारण आग नहीं बुझा पाया वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मी को दी मौके पर दमकल कर्मी की टीम पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फिलहाल गौशाला में आग लगने से चार जिंदा गाय और कई गया झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया एवं गौशाला में रखे अनाज सहित कई सामान जलकर राख हो गया।

बेगूसराय संवादाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

Share This Article