#4756 गैंग का सरगना गोपाल महतो 01 देशी कट्टा और 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार

DNB Bharat

बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में नगर थानान्तर्गत मोहम्दपुर मनोकमना मंदिर के पाससे किया गया गिरफ्तार।

डीएनबी भारत डेस्क 

सोसल मीडिया पर #4756 नाम के सक्रिय गैंग का सरगना कुख्यात अपराधी नगर थाना बेगूसराय मोहम्दपुर निवासी गोपाल महतो को बेगूसराय पुलिस की विशेष टीम ने जिला पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

- Sponsored Ads-

अपराध नियंत्रण को लेकर चलाये जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 27 मार्च को बेगूसराय एवं खगड़िया जिला में सक्रिय #4756 गैंग का मुख्य सरगना गोपाल महतो को बेगूसराय पुलिस की स्पेशल टीम ने नगर थानान्तर्गत मोहम्दपुर मनोकमना मंदिर के पास से 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार 4756 गैंग का सरगना गोपाल एवं इनके सदस्यों के द्वारा खगड़िया एवं बेगूसराय जिला सहित आसपास के क्षेत्र में भू-माफिया, जमीन पर कब्जा दिलाना हथियार तस्करी करना एवं अन्य कई तरह के जधन्य अपराधों को अंजाम दिया जाता था। साथ ही #4756 गैंग के लोग सोसल मिडिया पर पेज बनाकर लोगों को धमकी देनें एवं ट्रोलिंग अपराध की घटना को अंजाम देते हैं।

TAGGED:
Share This Article