पटना स्टेशन पर लगे एलईडी टीवी स्क्रीन पर लगभग तीन मिनट तक चलता रहा पोर्न विडियो मामला में रेल विभाग की बड़ी कार्रवाई

DNB Bharat

दत्ता स्टुडियो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के उपर दो एफआईआर दर्ज, जांचमें जुटी जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस, कंपनी को किया गया टर्मिनेट एवं ब्लेक लिस्टेड

डीएनबी भारत डेस्क 

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग के द्वारा लगभग सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर पर एलईडी टीवी सेट लगाए गए हैं। ताकि ट्रेन संबंधित जानकारी के लिए रेल यात्रियों को पूछताछ काउंटर पर लंबी कतार में न लगना पड़े। और यात्री स्टेशन परिसर में जहां हों वहीं उन्हें ट्रेन संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके।

- Sponsored Ads-

पटना स्टेशन पर लगे एलईडी टीवी स्क्रीन पर लगभग तीन मिनट तक चलता रहा पोर्न विडियो मामला में रेल विभाग की बड़ी कार्रवाई 2

इसी कड़ी में पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर लगे एलईडी टीवी स्क्रीन पर सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे अचानक लगभग 03 मिनट तक पोर्न विडियो चलने की घटना ने बिहार प्रदेश व रेल विभाग को शर्मसार किया है। वहीं खचाखच महिला,पुरूष एवं बच्चों से भड़े प्लेटफार्म पर कुछ लोगों ने सिर झुका लिया तो कई ने इसका विडियो बनाकर रेल मंत्रालय को टैग करते हुए ट्विटर और फेसबुक पर अपलोड कर दिया। वहीं कुछ यात्रियों ने इसकी शिकायत आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस से की। वहीं यह पोर्न विडियो पटना जंक्शन ट्विटर पर ट्रोल होने लगा। इधर आरपीएफ एवं जीआरपी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया।

पटना स्टेशन पर लगे एलईडी टीवी स्क्रीन पर लगभग तीन मिनट तक चलता रहा पोर्न विडियो मामला में रेल विभाग की बड़ी कार्रवाई 3

 

पूर्व मध्य रेल विभाग ने की त्वरित कार्रवाई

वहीं इस संबंध में पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल विभाग के वरीय अधिकारी के आदेश पर पटना स्टेशन पर लगे एलईडी स्क्रीन लगाने व कार्य देखने वाली कंपनी दत्ता स्टुडियो कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के उपर दो एफआईआर दर्ज कर जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। साथ कंपनी को टर्मिनेट कर ब्लेक लिस्टेड कर दिया गया है। बताया जाता है कि पोर्न विडियो एलईडी स्क्रीन पर चलने की सूचना पर दत्ता कम्युनिकेशन के कर्मचारियों ने चल रही अश्लील फिल्म को बंद कर मौके से फरार हो गए।

पटना स्टेशन पर लगे एलईडी टीवी स्क्रीन पर लगभग तीन मिनट तक चलता रहा पोर्न विडियो मामला में रेल विभाग की बड़ी कार्रवाई 4

सोसल मिडिया पर लोगों ने किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए मजे
और कहा प्रिय रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw जी आम जनता को इस तरह की खास मनोरंजन से भरपूर सुविधा देने के लिए दिल से शुक्रिया @gaurav5pandey ने लिखा ‘बिहार में गजब की बहार है.. पटना जंक्शन पर लगी टीवी स्क्रीन पर पोर्न विडियो फिल्म की लाइव बुखार है। इसी प्रकार दर्जनों की संख्या में लोगों इस घटना को ट्रोल किया।

 

TAGGED:
Share This Article