डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला के मंसूरचक थाना क्षेत्र के मंसूरचक अस्पताल के निकट वाहन चेकिंग के दौरान मंसूरचक थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर, एएसआई रामाशंकर सिंह ने मोटरसाइकिल सवार सीमावर्ती बछवाड़ा थाना क्षेत्र के नैपुर गांव निवासी विक्रम सिंह को एक बैग विदेशी शराब पाउच के साथ गिरफ्तार किया वहीं तीन अन्य मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी से 72 पाउच 12.960 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार कारोबारी को रविवार को बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया।
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने मंसूरचक गांव निवासी बिजली महतो के पुत्र रामबाबू महतो को गिरफ्तार कर बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2019 में नर नारायण सिन्हा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंसूरचक के कंप्यूटर रूम का ताला तोड़कर कंप्यूटर चोरी करने का आरोप था तथा 4 वर्षों से फरार चल रहा था।
मंसूरचक, बेगूसराय से आशीष भूषण