डीएनबी भारत डेस्क
मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार एक दिवसीय दौरे के दौरान लखीसराय नगर थाना पहुंचे। डीआईजी के आगमन के बाद पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद डीआईजी ने थाने में लंबित पड़े मामलों का निष्पादन, रात्रि गश्त में तेजी और थाने में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
- Sponsored Ads-

मौके पर लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चंदन कुमार समेत नगर थाने में कार्यरत सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। डीआईजी के आगमन को लेकर जिले के पुलिस महकमे में काफी गहमागहमी देखी गई। डीआईजी संजय कुमार ने लखीसराय नगर थाने पहुंचकर काफी बारीकी से सभी चीजों का अवलोकन किया।
लखीसराय से सरफराज आलम