बेगूसराय में बाइक सवार मजदूर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

DNB Bharat

घटना नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक स्थित विष्णुपुर बेगूसराय सड़क की है।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में मजदूरी करने जा रहे एक बाइक सवार युवक मजदुर की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक स्थित विष्णुपुर बेगूसराय सड़क की है। लगभग 17 वर्षीय मृतक अंकुश कुमार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 42 नौलखा मन्दिर विष्णुपुर के रहने वाले अशोक दास का पुत्र था।

- Sponsored Ads-

परिजनों ने बताया कि मकर सक्रांति पर्व को लेकर वह 2 दिनों से मजदूरी करने जा रहा था और शनिवार की सुबह भी अपने मित्रों के साथ बाइक पर सवार होकर शहर के एक दुकान में काम करने के लिए निकला था तभी डकबांग्ला चौक स्थित सड़क पर एक लहरिया कट बाइकर्स ने उसे चकमा दे दिया।

जिस दौरान मृतक का बाइक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर गिरते ही वह बेहोश हो गया। घरवालों ने बताया कि आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मकर संक्रांति पर्व के दिन ही पुत्र की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article