Header ads

खगड़िया अग्निकांड में चार घर जलकर राख, पीड़ित परिवार कर रहे मुआवजे की मांग

DNB Bharat

घटना खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरसों पंचायत के थेभाय गांव में भीषण आगजनी में देर रात चार घर जल कर राख होने की सुचना।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरसों पंचायत के थेभाय गांव में भीषण आगजनी में देर रात चार घर जल कर राख होने की सुचना मिली है। जहां मुख्य रूप से मिथलेश साह, रंजन साह, राघो साह, शिवो साह के घर जलने से इन चारों परिवार में तबाही मंजर है। वहीं पुछताछ में पीड़ित किसान ने बताया कि बीते देर रात नींद में सोया हुआ था कि अचानक आग की लपटे देख घबरा गए और इसके पश्चात आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस आगजनी से चारो घर के लाखों का समान के अलावा एक पालतू पशु की भी जल कर मौत हो गई। वहीं इस आगजनी घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं पीड़ित परिवार प्रखण्ड पदाधिकारी से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले पर परबत्ता प्रखण्ड सीओ चंदन कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा लिखित आवेदन को स्वीकृत कर बिहार सरकार द्वारा दिया जाने वाला उचित मुआवजा बहुत जल्द दी जाएगी।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

TAGGED:
Share This Article