Header ads

प्रेम प्रसंग में हुई थी समस्तीपुर के सुंदरम झा की हत्या, पुलिस ने बेगूसराय से आरोपी को दबोचा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

 

समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के भोरे जयराम के सुंदरम झा हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग में हुए शादी का विरोध करना बताया गया है, जिसके कारण सुंदरम झा उर्फ राजा बाबू को सोए अवस्था में 26 जून की रात में गोली मार दी गयी थी। उसकी मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान 27 जून को हो गयी थी।

सदर डीएसपी टू विजय महतो ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 26 जून की रात घटना हुई थी। मात्र 24 घंटे के अंदर बेगूसराय के तेघड़ा थाना के गौरा वार्ड एक निवासी अनुराग कुमार राय उर्फ अन्नु सिंह को कांड में प्रयुक्त पिस्तौल, मैगजीन एवं दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है जबकि इसमें शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी लगातार छापेमारी करने में जुटी है।

- Advertisement -
Header ads

उन्होंने बताया कि अनुराग ने घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। साथ ही अनुराग के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मामला भी दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि अनुराग की फुफेरी बहन की शादी वजलपुरा में सिद्धार्थ सौरभ से हुई है। इसी दोस्ती रिश्तेदारी होने के नाते अपनी फुफेरी बहन के देवर संदीप सौरभ उर्फ बुटल सिंह से हुई, जो एक कुख्यात अपराधी है। जब भी संदीप सौरभ कोई अपराध करता था तो उससे प्राप्त पैसे से अनुराग को खिलाता पिलाता था। इसके कारण दोनों में गहरी दोस्ती हो गयी।

इसी क्रम में संदीप सौरभ अपने दोस्त सुंदरम के बड़े भाई श्याम कुमार झा उर्फ छोटू से अनुराय राय को मिलाया। धीरे-धीरे दोनों के बीच घरेलू संबंध हो गया। इसी क्रम में संदीप सौरभ की दोस्ती श्याम झा के बडे भाई रौशन कुमार झा की साली से हो गयी। क्योंकि रौशन झा की साली भी अपनी बहन के घर भोरे जयराम आती जाती थी। डीएसपी ने बताया कि संदीप सौरभ एवं रौशन झा की साली के बीच अवैध संबंध हो गया, जिसे श्याम कुमार झा एवं उसके घर वालों को पसंद नहीं था। संदीप सौरभ एवं श्याम के बीच गाली गलौज भी हुआ। जिसके कारण श्याम कुमार झा, अनुराग कुमार राय को भी गाली देने लगता था।

लगभग एक माह पहले संदीप सौरभ ने रौशन झा की साली के साथ भागकर शादी कर ली। जिससे नाराज सुंदरम झा उर्फ राजा बाबू ने संदीप के दोस्त होने के नाते अनुराग राय के मोबाइल पर फोन पर गाली गलौज किया। जिसके बाद अनुराग राय ने सुंदरम झा एवं इसके परिवार वालों की हत्या करने की ठान ली। डीएसपी ने बताया कि अनुराग ने अपने दोस्ते संदीप सौरभ से एक हथियार एवं तीन गोली लिया। जिसके बाद अपने दोस्त राहुल के साथ सुंदरम की हत्या की योजना बनायी और एक ऑटो से एनएच दलसिंहसराय होते हुए सिंघिया तथा अंगारघाट होते हुए भोरे जयराम में लगभग आठ बजे रात में पहुंच गया।

मौका देखकर साढ़े बारह बजे बिजली कटी तो सुंदरम झा के घर पर गया और दरवाजे पर ही सो रहे सुंदरम झा के सिर में गोली मारकर फरार हो गया। डीएसपी ने बताया कि इसमें शामिल सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी दल में डीएसपी टू विजय कुमार महतो, सर्किल इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव, खानपुर थानाध्यक्ष मो फहीम, एसआई नरेंद्र कुमार, डीआईयू के अमित कुमार के अलावे सिपाही रंजन कुमार, राजमनी कुमार एवं अमर कुमार शामिल हैं।

समस्तीपुर से अफरोज आलम

Share This Article