समस्तीपुर में मेयर प्रत्याशी अमृता ने कहा, अगर मिला जनता का आशीर्वाद तो शहर को बनाएंगे मॉडल

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में इन दिनों नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के प्रचार – प्रसार में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। यह सिलसिला जनसंपर्क अभियान को लेकर चरमोत्कर्ष की ओर अग्रसर है। विभिन्न पदों पर नामांकित प्रत्याशियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में बड़े-बड़े विकास के दावे किए जा रहे हैं। नगर निकाय चुनाव को लेकर मेयर पद के प्रत्याशी भी जनसंपर्क अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

- Sponsored Ads-

बताते चलें कि इसी बीच समस्तीपुर नगर निगम के मेयर के पद पर नामांकित अमृता कुमारी पासवान भी लगातार जनसंपर्क अभियान में लोगों के बीच पहुंचकर अपने विकास के वादे को साफ तौर पर रखती नजर आ रही हैं। एक खास बातचीत के दौरान अमृता कुमारी पासवान ने अपने क्षेत्र के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि अगर हमें मतदाता मालिकों का आशीर्वाद मिलता है तो निश्चित तौर पर हम अपने क्षेत्र को मॉडल बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्य लक्ष्य नगर निगम का पूर्ण विकास है। खास तौर पर उन इलाकों का जहां पिछले कई सालों से कोई काम नहीं हुआ है। शहर में सफाई व्यवस्था की हालात ठीक कराई जाएगी। कुछ जगहों पर गंदे पानी की समस्या है, उसे पहल के आधार पर दूर करवाया जाएगा। इसके अलावा जिन जिन इलाकों में सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या है उसका भी समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा शहर घर व परिवार है जहां परिवार की सेवा के लिए दिन-रात डटे रहेंगे। इस दौरान देखा गया कि अमृता कुमारी पासवान ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर प्रचार किया और उन्होंने लोगों को अपने हक में मतदान करने की अपील की।

समस्तीपुर से अफरोज आलम 

Share This Article