डीएनबी भारत डेस्क
18 सितंबर को बिहार अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव खगड़िया बस स्टैंड पहुँचे और हजारों की संख्या उपस्थित लोगो को संबोधित किया। सर्वप्रथम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का स्वागत पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहनों से राजद कार्यकर्तओं ने नारा लगाते हुए खगड़िया बॉर्डर किया।

खगड़िया बस स्टैंड में बिहार अधिकार यात्रा के रथ पर राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव को बुलाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खगड़िया मनोहर कुमार यादव के द्वारा संगठन को मजबूत बनाया गया है। आपलोगों से यह कहने आया हूँ कि बहुत हो गया है इस खटहरा सरकार का जिसका कोई विजन ही नहीं है
तेजस्वी जो कह रहा है वही काम ये थके हुए मुख्यमंत्री कर रहे हैं।
मैंने
2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार के युवाओं से कह रहे थे कि अगर बिहार में मेरी सरकार बनती तो दस लाख युवाओं को नौकरी देगें तो नीतीश चाचा कह रहे थे कि पैसा कहाँ से लायेगा तेजस्वी अपने बाप के यहाँ से पैसा लायेगा। चाचा जी जब पलटी मारके हमारे साथ आये कि भाजपा वाला हमारे पार्टी को तोड़ज़
बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलवाने काम किये। साढ़े तीन लाख नौकरी प्रक्रियाधीन करवाया।
चाचा जी कह रहे थे नौकरी देना संभव नहीं है असम्भव है पैसा कहाँ से लायेगा जब सत्रह महीने की सरकार में मेरे साथ आये तो मैंने रास्ता दिखाया और चाचा जी हाथ से ही एक दिन में लाखों नियुक्ति पत्र बटवाया ।
बीस वर्षों के डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी, भुखमरी, भ्रष्टाचार ,अपराध मिटा नहीं न मिटा जब हमारी सरकार बनेगी तो दवाई,सुनवाई, करवाई वाली सरकार बनायेगें।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट