नालंदा में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, छोटी सी गलती पर चार पुलिसकर्मियों ने एक युवक को पीटा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के अस्पताल चौराहा पर नालंदा पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला। यह घटना अस्पताल चौराहा की है। जैसा कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 4 पुलिसकर्मी एक युवक के ऊपर दे दनादन लात और घूंसे की बरसात कर रहे हैं। गौरतलब है कि आज सुबह श्रम कल्याण के मैदान में नशा मुक्ति दिवस मनाया जा रहा था। जिसको लेकर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था।

- Sponsored Ads-

प्रभात फेरी के दौरान युवक अपनी साइकिल को लेकर बीच में प्रवेश कर गया। इसी बात से गुस्साए चार पुलिसकर्मियों ने युवक को रोका और बेरहमी से लाठी और मुक्कों से पीटना शुरू कर दिया। अब यह पुलिस के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वही इस मामले में अभी तक किसी वरीय पुलिस अधिकारियों का वक्तव्य सामने नहीं आया है कि आखिर युवक के साथ मारपीट क्यों की गई।

नालंदा से ऋषिकेश

Share This Article