बेगूसराय में युवक को आशिकी पड़ी महंगी, देर रात प्रेमिका से मिलने गया तो परिजनों ने बांध कर दी पिटाई

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के हाथ पैर बांधकर घंटों तक बंधक बनाकर जमकर पीटा रहा। मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण चिकित्सक रविवार की देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने प्रेमी के घर पहुंचे थे। उसी दौरान प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों के द्वारा पकड़ लिया और पहले उसकी हाथ बांधकर जमकर पिटाई कर दी।

- Sponsored Ads-

दरअसल रविवार की देर रात अपनी माशूका से मिलने पहुंचे आशिक को लड़की के घरवालों ने बंधक बना डाला। आशिक लगातार छोड़न  की गुहार का लगाता रहा लेकिन एक नहीं सुनी और लोग उसके हाथ पैर बांधकर को पीटते रहे। फिर बाद में आशिक को छुड़ाने कुछ दोस्त पहुंचे। आशिक को छुड़ाने के दौरान स्विफ्ट कार सहित दो युवक और आशिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही साथ घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा भी बरामद किया।

हिरासत में लिए गए आशिक खोदावंदपुर निवासी राम आशीष दास का पुत्र व ग्रामीण चिकित्सक सुनील कुमार उसका भाई प्रमोद कुमार और उसके संबंधित समस्तीपुर जिला अंतर्गत बिभूतिपुर थाना क्षेत्र के सांखमोहन बदिया निवासी रामप्रवेश दास का पुत्र अमर कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सक सुशील कुमार का प्रेम प्रसंग एक युवती के साथ चल रहा था। वह अपने प्रेमिका से मिलने रविवार की रात उसके घर चला आया था। इसकी सूचना युवती के परिजनों को हो गई। युवती के घरवालों ने मौके वारदात से उसे पकड़ लिया। सुशील कुमार मौके से भागने का प्रयास किया लेकिन उसे खदेड़ कर पकड़ लिया। फिर बाद घर पर पहले पर हाथ पेड़ बांध दिया उसकी जमकर पिटाई कर दी। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल खोदावंदपुर थाने की पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार (बबलू)

Share This Article