14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर बरौनी में एक दिवसीय बाल क्रीड़ा महोत्सव का सफल आयोजन को लेकर किया गया समीक्षा बैठक

बाल खेल महोत्सव में 3 किलोमीटर, 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर बालक बालिका दौर, स्लो साइकिल रेस, रस्साकशी, हाय जम्प, म्युजिकल चैयर, बोल थ्रो का होगा।

0

बाल खेल महोत्सव में 3 किलोमीटर, 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर बालक बालिका दौर, स्लो साइकिल रेस, रस्साकशी, हाय जम्प, म्युजिकल चैयर, बोल थ्रो का होगा।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के तेघड़ा प्रखण्ड नवगठित नगर परिषद बरौनी क्षेत्र के आरकेसी महाविद्यालय के मैदान परिसर में एक दिवसीय बाल क्रीड़ा महोत्सव सफल आयोज को लेकर बरौनी गिरजापति होटल में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक अशोक राय एवं संचालन नेशनल स्पोर्ट्स क्लब के सचिव दीपक कुमार सिंह ने किया।

Midlle News Content

बैठक में नेशनल स्पोर्ट्स क्लब सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा हर वर्ष क्लब की ओर से ग्रामीणों व आयोजन समिति के सदस्एयों के सहयोग से एथलीट एवं कबड्डी सहित अन्य सीनियर एवं जूनियर खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम में क्लब इस 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर बाल खेल महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है।

जिसमें 3 किलोमीटर बालक ,बालिका दौड़, 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, स्लो साइकिल रेस, रस्साकशी, हाय जम्प, म्युजिकल चैयर, बोल थ्रो, इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें में पांच वर्ष से बारह वर्ष और 12 से 16 वर्ष के बिहार के सभी जिलों के बालक बालिका प्रतिभागी भाग लेंगे। क्लब और आयोजन समिति के सदस्यों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए 50 रूपये प्रति रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा है। जो 6 नवंबर से 9 नवंबर तक चलेगा।

वहीं प्रतियोगिता की सफलता के लिए सर्व सम्मति से आयोजन समिति में गठित की गई। जिसमें बाबु साहब मिश्र क्लब अध्यक्ष,दीपक कुमार सिंह क्लब सचिव, डॉ चंद्रभूषण त्रिवेदी, एजाज अहमद, अशोक राय, चंद्र प्रकाश झा, कांग्रेस नेता संजय सिंह, विनय सिंह पूर्व मुखिया, अरविन्द चौधरी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि,संजय कुमार जकप, जय शंकर चौधरी, क्रांति कुंवर, अमर शंकर मिश्र
आदि मौजूद थे। वहीं उपस्थित सभी सदस्यों ने आयोजन समिति के संयोजक के लिए अरविंद चौधरी को चुना।

- Sponsored -

- Sponsored -