गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि, राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र में घूसा गंगा का पानी

DNB Bharat

जिला प्रशासन एवं सिमरिया घाट संवेदक ने शुरू किया बचाव कार्य, एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद

डीएनबी भारत डेस्क 

गंगा नदी के जलस्तर में लगातार 4 दिनों से हो रही वृद्धि से सिमरिया तट पर आयोजित राजकीय कल्पवास मास मेला क्षेत्र में गंगा का पानी पूरब दिशा और पुल निर्माण कार्य स्थल के समीप से प्रवेश कर गया है। जिससे पूरब और उत्तर के मध्य में अवस्थित खालसा में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है। वहीं इस संबंध में जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी बरौनी सुजीत सुमन, चकिया ओपी अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह एवं पीएचईडी विभाग के तेघड़ा प्रमंडल के कनीय अभियंता मैनेजर राम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मेला क्षेत्र में पानी प्रवेश करने के स्थान पर शनिवार को जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर बांध बंधवाया। जिससे शाम के समय करीब पांच बजे के बाद से पूरब दिशा से प्रवेश करने वाले स्थान को सुरक्षित कर लिया गया।

- Sponsored Ads-

वहीं दूसरी तरफ सिक्स लाईन पुल निर्माण कार्य स्थल के समीप भी पानी प्रवेश को रोकने का कार्य किया जाएगा। हालांकि इस वजह से महाआरती स्थल के दक्षिणी हिस्से में पानी प्रवेश कर गया है और वहां स्थित वाच टावर सहित अन्य चीजें गंगा नदी के पानी में चली गई है। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चकिया ओपी दिवाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए देर रात करीब दो बजे से ही इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि, राजकीय सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र में घूसा गंगा का पानी 2

वहीं पीएचईडी तेघड़ा प्रमंडल के कनीय अभियंता मैनेजर राम ने गंगा नदी की जलस्तर में विगत दो चार दिनों से वृद्धि होने की बातों को ख़ारिज करते हुए कहा कि हां विगत दो दिनों से गंगा नदी में जलस्तर की वृद्धि हो रही है। पर इससे मेला क्षेत्र अन्तर्गत कहीं भी पानी प्रवेश करने की कोई बात नहीं है। एक जगह पर नाली नुमा सोती बना हुआ था जिससे पानी धीरे-धीरे पानी प्रवेश किया है। स्थिति नियंत्रण में है किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।जिन तीन- चार खालसा में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है वहां पानी निकलने तक हल्की परेशानी रहेगी वह भी जलस्तर गिरते ही खत्म हो जाएगी।

वहीं इस संबंध में खालसा धारी महंत श्री हरेराम दास जी ने बताया कि पानी रास्ता,गली और पांच- छः खालसा में गंगा नदी का पानी प्रवेश कर गया है। अभी भी दर्जनों शौचालय में पानी है । जहां दुसरे स्थान पर शौचालय निर्माण कराया जाता है वहां भी पानी निकल रहा है। मौके पर दुलारी देवी, सकुंतला देवी, अमेरिका देवी,मंजूला देवी, राज़ देवी, फूल झा, गिरधारी मिश्र घाट संवेदक दिलीप कुमार के कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा तट पर पैट्रोलिंग कर निकटतम से नज़र बनाए हुए है।

बीहट संवाददाता धर्मवीर 

Share This Article