Header ads

‘वेतन नहीं तो काम नहीं’, वेतन नहीं मिलने पर एंबुलेंस कर्मी ने ठप किया काम काज

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

शारदीय नवरात्र जैसा महापर्व के अवसर पर भी बेगूसराय एम्बुलेंस कर्मियों को वेतन नहीं मिलने पर काम नहीं का पोस्टर अपने -अपने प्रतिष्ठानों में कार्यरत एम्बुलेंस में चिपकाते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया है। जिसके तहत रविवार को सदर अस्पताल बेगूसराय, रेफ़रल अस्पताल मटिहानी, रेफ़रल अस्पताल मंझौल, अनुमंडल अस्पताल तेघरा, अनुमंडल अस्पताल बखरी, अनुमंडल अस्पताल बलिया एवं अकहा – कुरहा – शामहो, डंडारी, नावकोठी, चैरिया बरियारपुर, बरौनी, भगवानपुर, खोदाबन्दपूर, मंसूरचक, बछवाड़ा, बीरपुर सहित अन्य प्रखण्डों में भी वेतन नहीं तो काम नहीं का पोस्टर चस्पा कर कार्य बहिष्कार कर दिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष रामानन्द कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस के कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार किए जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मानव जीवन संकट में पड़ गया है। इस पर ना ही कॉल सेंटर से कोई रिस्पांस लिया जा रहा है और ना ही कम्पनी स्तर से। वहीं आगे उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भी किसी तरह का कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जबकि संचालक, सिविल सर्जन, जिला प्रशासन, जिला स्वास्थ्य समिति को 102 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ बेगूसराय द्वारा विगत 22 सितम्बर को ही पत्र के माध्यम से विधिसम्मत जानकारी दिया है।

दिए गए पत्र में 19 माह के ईपीएफ, 3 माह का बकाया वेतन अगर दुर्गा पूजा से पहले नहीं मिला तो हम बेगूसराय के एम्बुलेंसकर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे। वहीं सचिव हरे राम सिंह, लाल बाबू पासवान, नवीन कुमार, मुकेश कुमार पासवान, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, बादल कुमार, कुन्दन कुमार ने बताया कि जब-तक कम्पनी वेतन नहीं देगा तब -तक कार्य बहिष्कार करेंगे। मौके पर रोहित कुमार, चन्दन कुमार, जोगिंदर कुमार, संजय कुमार अंबुज, राज़ कुमार राय, मुकेश कुमार सिंह, अतुल कुमार उर्फ विधायक, राम प्रसाद, किशोर कुमार, पिंटू कुमार निराला, स्वेत कमल राजेश कुमार, सुधीर कुमार पासवान, अमरजीत कुमार, देवानंद महतों, नीरज कुमार सहित अन्य अपने अपने संस्थान में कार्य बहिष्कार का पत्र कार्यालय को देकर कार्य बहिष्कार कर बैठे हुए हैं।

- Advertisement -
Header ads

 

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

Share This Article