समस्तीपुर: एसडीओ  ने संत कबीर महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण

DNB Bharat Desk

 

 डीएनबी भारत डेस्क

अनुमंडल पदाधिकारी सदर दिलीप कुमार ने शुक्रवार को संत कबीर महाविद्यालय, समस्तीपुर का औचक निरीक्षण किया।प्राधानाचार्य शिव शंकर राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी ने महाविद्यालय के कर्मियों की उपस्थिति पंजी तथा छुट्टियों का लेखा जोखा लिया गया।

- Sponsored Ads-

साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा काँलेज में आकर उपस्थिति दर्ज कर चले जाने वाले प्रोफेसर एवं कर्मचारियों को हिदायत दी गई एवं प्रधानाचार्य को ऐसे कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया। महाविद्यालय में हो रहे प्लास्टर रंग रोगन तथा बिजली कार्य में संवेदक द्वारा किए जा रहे शिथिलता पर एसडीओ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए 5 जुलाई 2024 तक सारे कार्य को निष्पादित करने का भी आदेश दिए।

समस्तीपुर: एसडीओ  ने संत कबीर महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण 2साथ-साथ कार्य में हो रही प्रगति का प्रतिवेदन प्रति दिन संवेदक तथा प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को देने का आदेश दिया गया है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article