संरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने किया अक्षयवट राय नगर-सहदेई बुजुर्ग रेलखंड का निरीक्षण

हाजीपुर-बछवाड़ा रेलवे लाइन दोहरीकरण परियोजना का शत-प्रतिशत कार्य हुआ पूरा। सोनपुर मंडल हुआ पूर्ण रूप से दोहरीकृत रेलखंड से युक्त।

0

डीएनबी भारत डेस्क 

सुवोमोय मित्रा संरक्षा आयुक्त (रेलवे) पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वार 28 सितंबर को सोनपुर मंडल के अक्षयवट राय नगर-सहदेई बुजुर्ग नव-दोहरीकृत रेलखंड (14 किलोमीटर) का निरीक्षण किया गया। साथ ही संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा विशेष ट्रेन से 124 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया। जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। विदित हो कि अक्षयवट राय नगर-सहदेई बुजुर्ग नव-दोहरीकृत रेलखंड सोनपुर मंडल के अंतर्गत हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण परियोजना का भाग है।

Midlle News Content

बुधवार को निरीक्षण के उपरांत 71.24 किलोमीटर लंबे हाजीपुर-बछवाड़ा दोहरीकरण परियोजना का शत-प्रतिशत कार्य पूरा हो गया। इसके बाद अब सोनपुर मंडल पूर्ण रूप से दोहरीकृत रेलखंड से युक्त हो गया। इससे यात्री लाभान्वित होंगे साथ ही ट्रेन के ससमय परिचालन में और अधिक सुधार होगा। उक्त आश्य कि विभागीय जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी।

- Sponsored -

- Sponsored -