बेगूसराय में तीन अलग अलग जगहों पर तीन युवक डूबे, दो का शव बरामद, तीसरे की खोजबीन जारी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

शारदीय नवरात्र के पहले दिन बेगूसराय जिला के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। इस दौरान विभिन्न घाटों पर स्नान करने के दौरान तीन युवक डूब गए जिसमें से स्थानीय लोग और गोताखोरों ने दो युवकों के शव को बरामद कर लिया है जबकि तीसरे की खोजबीन अभी भी जारी है। पहली घटना जिले के तेघड़ा थानाक्षेत्र का है जहाँ पिढौली निवासी विनोद साह का पुत्र अजय कुमार गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोग और गोताखोरों की मदद से उसे पानी से निकाला गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और युवक की मृत्यु हो गई।

- Sponsored Ads-

https://youtu.be/Gqfqv9nNByw/

दूसरी घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया धाम गंगा घाट की है जहाँ समस्तीपुर के पुसैया निवासी अंकित कुमार गंगा स्नान करने के क्रम में डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे पानी से निकाला और अस्पताल पहुँचाया लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया जबकि तीसरी घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है जहाँ नवरात्र को लेकर गंगा स्नान करने आये बिहट नगर परिषद के प्रेम शंकर साह का पुत्र मनीष कुमार गंगा स्नान के दौरान पानी में डूब गया। स्थानीय लोग और गोताखोर अभी तक मनीष को नहीं निकाल सके हैं। गोताखोरों की टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है। जिले में तीन युवकों के डूबने की खबर से जहाँ एक तरफ सनसनी फ़ैल गई है वही परिजनों में गम का माहौल बना हुआ है।

https://youtu.be/Gqfqv9nNByw/

TAGGED:
Share This Article