डीएनबी भारत डेस्क
शिक्षक दिवस 05 सितम्बर को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) बेगूसराय टीम के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के बेगूसराय विधायक कुन्दन कुमार सिंह को एक अनुरोध पत्र सौंपा गया। इस पत्र के माध्यम से राज्य के सभी सरकारी सेवकों के लिए पुरानी पेंशन (ओपीएस) बहाल करवाने में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया।

इस अवसर पर एनएमओपीएस बेगूसराय के जिला सचिव बलराम कुमार एवं संयुक्त सचिव अजीत कुमार झा ने कहा कि शिक्षक दिवस का दिन शिक्षकों के सम्मान का प्रतीक माना जाता है। किंतु यह बिहार का दुर्भाग्य है कि आज के दिन शिक्षकों को अपने बुढ़ापे की लाठी ओपीएस की मांग के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है।
ए
नएमओपीएस ने साफ किया कि ओपीएस बहाली तक आंदोलन निरंतर जारी रहेगा और आगामी 14 सितंबर को एनएमओपीएस के प्रस्तावित रैली के लिए पटना के मिलर स्कूल मैदान में भारी संख्या में बेगूसराय से सरकारी सेवक पहुंचेंगे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट