समस्तीपुर: ताजपुर पुलिस पर कस्टडी में बर्बरता का आरोप; युवक के निजी अंगों में सुई चुभोई, पेट्रोल डाला

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाने की पुलिस पर कस्टडी में एक युवक को बेरहमी से पीटने का गंभीर आरोप लगा है। परिजनों ने युवक को इलाज के लिए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी युवक की पहचान भेरोखड़ा गांव निवासी संजय पोद्दार के पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। परिजनों द्वारा मनीष को ताजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

- Sponsored Ads-

पीड़ित युवक मनीष कुमार ने इलाज के दौरान बताया कि वह ताजपुर बाजार के नीम चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में स्टाफ के रूप में कार्यरत था। कुछ दिन पहले उक्त दुकान में भीषण चोरी की घटना हुई थी। इसी मामले में संदेह के आधार पर दुकानदार ने उसे दुकान पर बुलाकर कथित रूप से बंधक बनाया और बेरहमी से पिटाई करने के बाद ताजपुर पुलिस के हवाले कर दिया।जख्मी मनीष का आरोप है कि पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर चार दिनों तक थाना परिसर में रखा, जहां पूछताछ के नाम पर लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया ।

समस्तीपुर: ताजपुर पुलिस पर कस्टडी में बर्बरता का आरोप; युवक के निजी अंगों में सुई चुभोई, पेट्रोल डाला 2युवक ने दावा किया कि कस्टडी के दौरान उसे गंभीर रूप से पीटा गया, जिससे उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई आरोप है कि इसी दौरान पुलिस के एक कर्मी ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसके शरीर के संवेदनशील निजी हिस्से में सुई भी चुभोई, और पेट्रोल भी डाला, जिससे उसे असहनीय पीड़ा हुई। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा उसे डराने-धमकाने के उद्देश्य से उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी के साथ भी मारपीट की गई और परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बांड बनाकर उसे रिहा भी कर दिया। घर लौटने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

समस्तीपुर: ताजपुर पुलिस पर कस्टडी में बर्बरता का आरोप; युवक के निजी अंगों में सुई चुभोई, पेट्रोल डाला 3युवक के पिता संजय पोद्दार ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका बेटा पूरी तरह निर्दोष है, बावजूद इसके उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इधर इस पूरे मामले पर ताजपुर थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने पुलिस पर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि आभूषण दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद दुकानदार द्वारा युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ और छानबीन में युवक निर्दोष पाया गया, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया।

समस्तीपुर: ताजपुर पुलिस पर कस्टडी में बर्बरता का आरोप; युवक के निजी अंगों में सुई चुभोई, पेट्रोल डाला 4थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पुलिस कस्टडी में मारपीट या किसी भी प्रकार की सख्ती नहीं बरती गई है। यदि युवक के साथ मारपीट हुई है तो वह पुलिस को सौंपे जाने से पहले की घटना हो सकती है, जिसकी जानकारी पुलिस को नहीं है।इधर युवक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान और उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए यह मामला अब स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।परिजनों ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है पुलिस की गिरफ्तारी से पहले दुकानदार ने भी दुकान में बंदकर शक के आधार पर बेरहमी से उसकी पिटाई की थी और पुलिस को बुलिकर सौंप दिया था।

Share This Article