बच्चे की मौत से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया।
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां ईट से लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे को कुचल दिया।जिससे मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बच्चे की मौत से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

हालांकि इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर के पास की है। मृतक बच्चे की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के मंसूरचक पंचायत के आलम चक वार्ड नंबर 10 के रहने वाले मोहम्मद मुशर्रफ के पुत्र आदब के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि मोहम्मद आदव घर के सामने खेल रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर उसे कुचल दिया। जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं मौत की खबर लगते ही गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर हंगामा करने लगा। हालांकि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मंसूरचक थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और साथ ही साथ ट्रैक्टर को जप्त करते हुए कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
डीएनबी भारत डेस्क
