दिल्ली से प्रेमिका से मिलने आया था युवक, ग्रामीणों ने आधा सिर मुंडाकर किया बेइज्जत, युवक का सिर मुंडाकर घुमाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम-प्रसंग के विवाद का मामला सामने आया है, जहां एक युवक के साथ ग्रामीणों ने बहुत ही शर्मनाक बर्ताव किया। शादीशुदा तीन बच्चों की मां से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसका आधा सिर व मूंछ जबरन मुंडवाकर पूरे गांव में घुमाया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली जिले के महनार निवासी युवक दिल्ली में काम करता है। वहीं उसकी परिचय घटहो थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव निवासी एक विवाहिता से हुआ। समय के साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्रेम में बदल गया। कुछ दिन पूर्व दोनों अलग-अलग होकर अपने-अपने गांव लौटे थे।
देर
रात युवक महिला से मिलने उसके गांव मुसापुर पहुंचा था। इसकी खबर लगते ही ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। मौके पर भीड़ जुट गई। पूछताछ में दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई, लेकिन नाराज़ ग्रामीणों ने युवक को सज़ा देने का फैसला किया। इसके बाद युवक का आधा सिर और मूंछ मुंडवाकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया।
कई लोग इस दौरान वीडियो बनाते रहे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक किसी तरह मौके से भाग निकला और तभी से वह लापता है। घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।वही इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट