डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर-भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पुर्व प्रदेश प्रवक्ता रुमान अहमद साबरी ने बी से बीड़ी मामले पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान किया -यही है कांग्रेस का असली चरित्र, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है। कांग्रेस बिहार से जुड़ा अपना इतिहास तक भूल चुकी है।

वह कांग्रेस के अध्यक्ष और दो बार देश के राष्ट्रपति रहे देशरत्न राजेंद्र प्रसाद के प्रदेश से घृणा करती है, इसलिए 55 साल राज करने वाली पार्टी ने लालू यादव से मिल कर बिहार को बीमारू राज्य बना दिया था।कांग्रेस की शर्मनाक हरकत पर मो साबरी ने कहा कि ये कांग्रेस की एक और अत्यंत शर्मनाक हरकत है।
साबरी ने कांग्रेस को कहा है- आपको बता दें कि बी से सिर्फ बीड़ी नहीं, बुद्धि भी होती है, जो आपके पास नहीं है! बी से बजट भी होता है, जिसमें बिहार को विशेष सहायता मिलने पर आपको मिर्ची लगती है। बिहार का मजाक बनाने की नीचता कर कांग्रेस ने न केवल बिहारवासियों का फिर से अपमान किया है, बल्कि देश के गौरवशाली इतिहास और लोकतंत्र का भी मजाक बनाया है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट