डीएनबी भारत डेस्क
पटना के मसौढी में डॉग बाबू के नाम से निवास प्रमांण पत्र नवादा में डोगेश बाबू के निवास प्रमाण पत्र,मोतिहारी में सोनालिका ट्रैक्टर के नाम से निवास प्रमाण पत्र मधेपुरा में इयर फोन के नाम से आवास प्रमाण पत्र,जहानाबाद में सैमसंग मोबाइल के नाम से निवास प्रमाण पत्र की घटना के बाद राज्य में आरटीपीएस (RTPS) पोर्टल पर फर्जीवाड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

पटना के मसौढ़ी में कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी होने की घटना के बाद अब नालंदा जिले से दो अजीबो-गरीब और गंभीर मामले सामने आए हैं, जहां आवेदकों ने मजाकिया और फर्जी दस्तावेज़ अपलोड कर आवेदन दिया। पहला मामला चंडी अंचल कार्यालय में 18 जुलाई को चंडी अंचल कार्यालय में मुस्कान कुमारी के नाम से आवेदन संख्या BRCCO/2025/16281179 के तहत आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया।
लेकिन आवेदन के साथ अपलोड किए गए दस्तावेज़ों में व्यक्ति की जगह एक कार की तस्वीर संलग्न थी। पता गांव: कोरूत, वार्ड संख्या 14, पोस्ट: गुंजरचक, प्रखंड: चंडी, जिला: नालंदा दर्ज है। चंडी अंचल कार्यालय की शिकायत पर स्थानीय चंडी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और तकनीकी सहायता से आवेदनकर्ता का पता लगाया जा रहा है।वही दूसरा मामला करायापरसुराय अंचल कार्यालय की है जहां 25 जुलाई को करायापरसुराय अंचल कार्यालय में एक और हैरान करने वाला आवेदन प्राप्त हुआ। आवेदन संख्या BRCCO/2025/17404172 में आवेदक का नाम Df (Y) और पिता का नाम Df (D) दर्ज है। पता – गांव: Jkjk, वार्ड संख्या 9, पोस्ट: K, थाना: चेरो, प्रखंड: करायापरसुराय, जिला: नालंदा। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस आवेदन में एक बॉलीवुड अभिनेता के. के. मेनन का फिल्मी पोस्टर अपलोड किया गया था।
करायापरसुराय के अंचलाधिकारी मणिकांत ने बताया कि आवेदन को तुरंत खारिज कर दिया गया है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। लगातार हो रहे इस प्रकार के फर्जी आवेदनों को लेकर प्रशासन ने चिंता जताई है। अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल की पारदर्शिता और डिजिटल सुविधा का दुरुपयोग कर कुछ असामाजिक तत्व मजाक बना रहे हैं, जिससे सरकारी प्रक्रिया की गंभीरता पर सवाल उठता है।
डीएनबी भारत डेस्क