समस्तीपुर: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत भगवानपुर कमला पंचायत निवासी, रामसुंदर राय के पुत्र प्रमोद राय की सड़क हादसे में घायल होने के एक सप्ताह बाद, पटना में ईलाज के दौरान हुई मौत के बाद, मृतक के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने, भगवानपुर कमला गांव में ही काली स्थान के पास, एनएच 28 पर शव को रखकर जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण एनएच 28 के दोनों तरफ  गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी।

उधर सड़क जाम की सुचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तथा स्थानीय समाजसेवी राजु साहनी के सहयोग से, 24 घंटों के अंदर मुआवजे की राशि दिलाने व इस घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिए जाने के बाद, सड़क जाम समाप्त कर दिया गया, तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। एनएच 28 जाम रहने के कारण दोपहिया वाहन सहित अन्य वाहन भी, रास्ते बदल बदलकर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे।

समस्तीपुर: सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम 2इस दौरान करीब 2 घंटों तक एनएच 28 पर परिचालन बाधित रहा। घटना के संबंध में मृतक के परिजन का बताना था कि, 21 जुलाई की देर शाम मृतक सातनपुर बाजार सब्जी लाने जा रहे थे। इसी दौरान रूपौली गांव निवासी राजेश कुमार चौधरी जो आपराधिक छवि का व्यक्ति भी है, ने सातनपुर पेट्रोल पंप के पास अपने चारपहिया वाहन से उन्हें रौंद दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हे ईलाज के लिए जिला मुख्यालय के एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। हालांकि वहलोग मृतक का ईलाज आईजीएमएस में करवा रहे थे। जहां आज सुबह उनकी मौत हो गयी।

Share This Article