बेगूसराय के बछवाड़ा में फाइलेरिया उन्मूलन की शुरूआत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछ्वाड़ा में सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति बेगूसराय के निर्देश पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान (एमडीए) की शुरुआत की गई। अभियान का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक अमर कुमार आर्य और बीसीएम प्रियंका कुमारी ने फाइलेरिया की दवा खाकर किया। अभियान को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज ने कहा कि भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी अभियान में सभी स्वास्थ्य कर्मी,आशा कार्यकर्ता,आशा फैसिलेटर और क्षेत्र के लोगों इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाए।

बेगूसराय के बछवाड़ा में फाइलेरिया उन्मूलन की शुरूआत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की 2क्षेत्र के सभी लोगो को चाहिए कि सभी लोग दवा का सेवन करें, जिससे इस संक्रामक बीमार से निजात मिल सके। सभी लोग जब तक इस दवा का सेवन नहीं करेंगे तब तक इसकी बैक्टीरिया को पूरी तरह से समाप्त नहीं किया जा सकता है.।अभियान की शुरुआत को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस गंभीर बीमारी को हमलोग तब तक समाप्त नहीं कर सकते हैं जब तक कि सभी लोग पूर्ण दवा का सेवन नहीं करेंगे। फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जिसे होने के बाद ठीक नहीं कर सकते हैं। इसको हम तभी खत्म कर सकते है जब सभी लोग दवा का सेवन करेंगे।

बेगूसराय के बछवाड़ा में फाइलेरिया उन्मूलन की शुरूआत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की 3जिससे इसके संक्रामक कीड़े को समाप्त कर सकते है। फाइलेरिया संक्रमित मरीजों को काटने वाली मच्छर अगर किसी को कटती है तो उस रोगी के संक्रमण का प्रभाव से उन्हें भी यह बीमारी हो सकती है। कार्यक्रम के बारे में विस्तृत्व जानकारी बीसीएम प्रियंका कुमारी ने बताया कि इस अभियान के तहत सभी लोगों को आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर एलबेंडाजोल, आइवरमेक्टिन और डीईसी दवा खिलाएंगे। उन्होंने बताया कि 2 साल से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को यह दवा नहीं खिलनी हैं। 2 से 6 वर्ष को डीईसी और एलबेंडाजोल की 1 गोली,6 से 14 साल आयु वर्ग के लोगों को डीईसी की 2 गोली और एलबेंडाजोल की 1 गोली और 15 साल और उससे बड़े उम्र के लोगों को डीईसी की 3 गोली और एलबेंडाजोल की 1 गोली खिलानी है।

बेगूसराय के बछवाड़ा में फाइलेरिया उन्मूलन की शुरूआत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की 4वही आइवरमेक्टिन की गोली को ऊंचाई के आधार पर खिलानी है जिसमें 89 सेमी से कम वाले को यह दवा नहीं खिलनी हैं। 90 से 119 सेमी वाले को 1 गोली 120 से 140 सेमी को 2 गोली 141 से 158 सेमी को 3 गोली और 159 सेमी से अधिक ऊंचाई वाले को 4 गोली खिलानी है। किसी भी व्यक्ति को खाली पेट दवा का सेवन नहीं कराना और एलबेंडाजोल बच्चे को चबाकर खाने को है। उन्होंने कहा कि लोगों को दवा खिलाने से पूर्व सभी दवा के कठोरता की जांच करनी है साथ ही फिजिकली निरीक्षण करना है। जिस भी दवा में किसी प्रकार की शिकायत मिले तो उसकी संख्या और निर्मित तिथि का वीडियो बनाकर राज्य या जिला फाइलेरिया कार्यालय को सूचना देना है। दवा खाने के बाद अगर किन्ही लोगों को बुखार, उल्टी के लक्षण या पेट में तेज दर्द हो तो उन्हें घबराना नहीं चाहिए।

इससे यह पता चलता है कि उनमें इसके लक्षण हैं और उन्हें पूर्ण डोज का सेवन करना चाहिए। दवा खिलाने के साथ ही जागरूकता हेतु दीवाल लेखन भी किया जाएगा। आशा कार्यकर्ता को निर्देशित किया गया है कि दवा खिलाने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मेडिकल टीम को तुरंत सूचित करना है। उन्होंने बताया कि 18 पंचायत के 70 गांवों में 228432 लोगों को दवा खिलाने के लिए 94 टीम का गठन किया गया है। इस कार्यक्रम को निरीक्षण करने के लिए 9 सुपरवाइजर और 17 वॉलेंटियर को नियुक्त किया गया है। स्वास्थ्य प्रबंधक अमर कुमार आर्य ने बताया कि 10 फरवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले अभियान में 14 दिन घर घर जाकर दवा खिलाने है जो लोग फिर भी छूट जाते है उन्हें शेष 4 दिन सभी उपस्वास्थ्य केंद्र एएनएम सेंटर पर दवा खिलाने का काम किया जाएगा।

सभी आशा कार्यकर्ता 3 बजे तक अपने फैसिलेटर को सूचित करेंगे 4 बजे समीक्षात्मक बैठक में फैसिलेटर प्रतिदिन की जानकारी उपलब्ध कराने का काम करेंगे मौके पर डा सुविधा, राज कमल, राजीव रंजन, फार्मासिस्ट संजय कुमार पांडेय,परिमल कुमार पंकज एलटी राकेश कुमार,सत्यनारायण राउत,वरुणेश कुमार,अंकित कुमार डब्लूएचओ बलजीत कुमार, पुनीत कुमार आशा फेसिलेटर नवीना,विमला, इंदिरा जीएनएम निर्मला खलखो, खुशबू एडवर्ड फैमिली प्लानिंग काउंसलर गुलशन कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।

Share This Article