नालंदा: रहुई में जदयू की साइकिल रैली, मतदाता सत्यापन के समर्थन में विपक्ष पर हमला

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

रहुई। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के समर्थन में जदयू ने मंगलवार को रहुई में साइकिल जागरूकता रैली निकाली। जिला प्रवक्ता भवानी सिंह के नेतृत्व में निकली यह रैली रहुई बाजार से प्रखंड कार्यालय तक गई। रैली का मकसद लोगों को मतदाता सूची में नाम सत्यापन के लिए जागरूक करना था।

नालंदा: रहुई में जदयू की साइकिल रैली, मतदाता सत्यापन के समर्थन में विपक्ष पर हमला 2इस दौरान भवानी सिंह ने कहा कि इस अभियान के जरिए फर्जी और मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, जिससे वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका काम सिर्फ जनता को भ्रमित करना है।

नालंदा: रहुई में जदयू की साइकिल रैली, मतदाता सत्यापन के समर्थन में विपक्ष पर हमला 3भवानी सिंह ने महागठबंधन के ‘बिहार बंद’ का विरोध करते हुए कहा कि जदयू जहां लोगों को जागरूक कर रहा है, वहीं विपक्ष रोजी-रोटी छीनने का काम कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सत्यापन अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

Share This Article