सुरक्षित शनिवार में लू से बचने के लिए बताए गए टिप्स

DNB Bharat Desk

भगवानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय मेहदौली,पालीडीह, अतरुआ,कन्या महेशपुर, प्रखंड कॉलोनी सहित अन्य स्कूलों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सुरक्षित शनिवार में फोकल शिक्षक द्वारा बच्चों  को लू के कारण व बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया। फोकल शिक्षक ने बच्चों को लू से बचने का गुर सिखाया। 

- Sponsored Ads-

कहा कि सिर दर्द,चक्कर आना,उल्टी,शरीर का तापमान बढ़ना, त्वचा का लाल होना,तेज सांस लेना आदि लू लगने के लक्षण हैं।लू से बचाव के लिए खूब पानी पिएं व खाली पेट न रहें।हल्के रंग के ढीले व पूरी बांह के कपड़े पहनें,दोपहर में बाहर निकलने से बचें,धूप में निकलते समय अपना सिर ढंक कर रखें।शरीर को ठंढा रखने के लिए ठंडे पानी से स्नान करें।

सुरक्षित शनिवार में लू से बचने के लिए बताए गए टिप्स 2यदि लू का लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।  मौके पर एचएम अशोक कुमार सिंह,अवधेश कुमार,विश्वनाथ साह, रईस उद्दीन,प्रमोद,श्याम सुंदर,शिक्षक सुमन,अजनीश, अनिल,रूबी,आभा,नितेश,जय प्रकाश,अमित,रिजवान,ललिता, मीरा सहित स्कूली बच्चे आदि मौजूद थे।

Share This Article