समस्तीपुर: वक्फ तरमीमी बिल 2024 का विरोध करते हैं, हमें कभी ये मंज़ूर नहीं:-मुफ्ती इफ्तेखार आलम क़ासमी

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

आज पूरे मुल्क में ईद का त्योहार बड़े ही धूम धाम व हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड के बेगमपुर में स्थित शाही ईदगाह बेगमपुर के ईमाम मुफ्ती इफ्तेखार आलम क़ासमी ने ईद की नमाज से पहले नेमाजियों से संबोधन करते हुए ईद के बारे में बताया। वहीं केंद्र सरकार के द्वारा लाए जाने वाले वक्फ बिल का विरोध करते हुए उन्होंने ने कहा के ये बिल हमें मंजूर नहीं हुकूमत हमें लड़ाना चाहती है।

उन्होंने ने कहा भारत का संविधान हमें इजाज़त देता है हम अपने धर्म के मुताबिक से जिए अपने धर्म को मजबूती के साथ पकड़े लेकिन हुकूमत हमें लड़ाना चाहती है हम इसका विरोध करते हैं। आगे उन्होंने ने कहा के मज़हबे इस्लाम वो पौधा है जिसे जितना काटोगे उतना ही अधिक बढ़ेगा।आगे उन्होंने नेमाज़ियों से संबोधन करते हुए कहा के आप एकता के साथ रहिए अपनी जमात को तोड़ने की कोशिश मत कीजिए। ईद की नमाज मस्जिद में नहीं बल्कि ईदगाहों में पढ़ना नबी की सुन्नत है।

समस्तीपुर: वक्फ तरमीमी बिल 2024 का विरोध करते हैं, हमें कभी ये मंज़ूर नहीं:-मुफ्ती इफ्तेखार आलम क़ासमी 2उन्होंने ने कहा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दीजिए ताकि वो सही और गलत समझ सके जो गलत है उसका विरोध कर सके।इस मौके पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष मो० अबू तमीम,सीनियर पत्रकार व ईदगाह कमिटी के अध्यक्ष सैयद मंज़रुल जमील,ईदगाह कमिटी के सचिव मिर्ज़ा फ़ैयाज़ बेग समेत काफी तादाद में लोगों ने मुबारकबाद पेश किया।

Share This Article