बिहारशरीफ में अमन और भाईचारे के साथ अदा की गई ईद की नमाज।
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के मुख्यालय बिहारशरीफ में ईद-उल-फितर की नमाज पूरे उत्साह के साथ अदा की गई। शहर के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में सुबह से ही रौनक देखी गई। मुस्लिम धर्मावलंबी नए कपड़े पहनकर ईद की नमाज अदा करने पहुंचे, जहां सभी ने मिलकर अमन और खुशहाली की दुआ मांगी।
नमाज का आयोजन निर्धारित समय पर किया गया, जिसमें मौलाना ने ईद की विशेष नमाज अदा कराई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी।ईद की खुशियों में शरीक होने के लिए शहर के प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी दरगाह, पुलपर जामा मस्जिद, कागजी मोहल्ला, भरावपर, कामरुद्दीनगंज, सोहसराय सहित कई अन्य इलाकों में भी उत्साहपूर्वक ईद का जश्न मनाया गया।
इस मौके पर यासिर इमाम ने कहा, “ईद भाईचारे और आपसी प्रेम का त्योहार है। इस दिन हम सभी को गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए।”वहीं, पीर साहब ने कहा, “ईद का त्योहार हमें इंसानियत और सौहार्द का संदेश देता है। हमें चाहिए कि समाज में शांति और एकता बनाए रखें।”वही ईद को लेकर हर मस्जिद के पास सुरक्षा कर्मी के साथ ड्रोन से नजर रखी जा रही थी।
डीएनबी भारत डेस्क