डीएनबी भारत डेस्क
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना द्वारा संचालित हर घर नलजल योजना की बिजली कनेक्शन काटने से आम लोगों में पानी आपुर्ति को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा करोड़ों रूपये की लागत से ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल से जल योजना चलाया गया। सरकार के द्वारा लोगों के बीच करोड़ों रुपए के पोस्टर बैनर के द्वारा अपनी उपलब्धियों को गिनाने का काम कर रही हैं। लेकिन आज विद्युत विभाग को बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण बिजली विभाग द्वारा बकाए राशि को लेकर विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है।

नलजल योजना का विद्युत कनेक्शन काटे जाने व पानी की आपूर्ति ठप होने से लोगों के बीच पानी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। लोगों को शुद्ध पेय जल के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। आम लोगों का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के वार्डों में लगे नल जल योजना का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। जिस कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। नलजल योजना के तहत विद्युत कनेक्शन काटे जाने से के बाद शुद्ध पीने के पानी से परेशान चिरंजीवीपुर के पीड़ित उर्मिला देवी,निर्मला देवी,चंद्रकला देवी,पूनम देवी,शांति देवी,रामानंद साह,मोनाजिर हसन,राम पुकार यादव,तपेश्वर राय,राजेश कुमार झा,कृष्ण कुमार राय रामानंद ईश्वर समेत कई लोगों ने बताया कि नलजल योजना के विद्युत कनेक्शन काटने से पुर्व बिजली बिल को लेकर विभाग द्वारा कोई सूचना या नोटिस नहीं दिया जाता है, और विभाग के द्वारा विद्युत कनेक्शन काट दिया जाता है।
जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि पहले जगह जगह कुआं व चापाकल था, जिससे लोग अपनी आवश्यकतानुसार पानी का उपयोग कर पाते थे।उसके बाद बिहार सरकार के द्वारा विभिन्न पंचायत के विभिन्न वार्ड में आम लोगों को जल आपूर्ति के लिए नल जल योजना लगाया गया। लेकिन आज बिहार सरकार के उदासीनता के कारण विद्युत विभाग के द्वारा नल जल योजना का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। जिस कारण पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को स्वच्छ पानी के लिए एक जगह से दुसरे जगह जाना पड़ता है। गरीब लोगों को आयरन समेत जहरीले पदार्थ युक्त पानी से बचने के लिए पानी खरीद कर पीना पर रहा है।उन्होंने स्थानीय पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि नलजल योजना जल्द चालू नही किया गया तो हमलोग आन्दोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
नल जल योजना के बोरिंग संचालक प्रतिनिधि मुरली मनोहर ने बताया कि ग्रीन वर्ल्ड सोलरवेयर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल योजना के द्वारा घर-घर तक पानी पहुंचाया गया। लेकिन पिछले तीन वर्षों से पानी को लेकर समस्या हो रही है। लोगों तक किसी तरह पानी पहुंचाया जा रहा है। लेकिन विद्युत विभाग द्वारा नलजल योजना का विद्युत कनेक्शन काट देने के कारण पानी की आपूर्ति पुर्ण रूप से बाधित हो गया है। बिजली बिल को लेकर पुर्व में ही सुपरवाइजर को सूचित किया गया था,लेकिन उनके द्वारा भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
मामले को लेकर विद्युत कनीय अभियंता अजय कुमार ने बताया कि नलजल योजना में बिजली बिल जमा नहीं किया गया जिस कारण विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। उन्होंने कहा कि बछवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 6 में स्थित ग्रीन वर्ल्ड सोलरवेयर प्राइवेट लिमिटेड के हर घर नल जल योजना के बोरिंग पर 157000 चिरंजीवीपुर पंचायत के वार्ड संख्या एक में स्थित बोरिंग पर 75618 वार्ड संख्या चार पर 42255 वार्ड संख्या 5 पर 53016 एवं वार्ड संख्या 6 पर 40170 बिजली बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि बछवाड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायत स्थित 135 नलजल योजना के तहत करीब 20 लाख रूपये का बकाया है जिसका विद्युत कनेक्शन काटा गया है। मौके पर वार्ड के दर्जनों लोग मौजूद थे।
बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता मनोज कुमार राहुल की रिपोर्ट