नगर निगम ने अतिक्रमण के नाम पर दो सौ दुकानों पर चलाया था बुलडोजर
डीएनबी भारत डेस्क

नगर निगम द्वारा किए गए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद पुलपर आलमगंज के पास प्रभावित दुकानदारों से समाजसेवी यासिर इमाम ने मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की। समाजसेवी यासिर इमाम के द्वारा पीड़ित दुकानदारो के ऊपर मरहम लगाने का काम किया। नगर निगम ने हाल ही में देर रात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी, जिससे लगभग दो सौ दुकानदारों का व्यवसाय प्रभावित हुआ था।
हालांकि, प्रशासन ने पहले ही दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के संबंध में आगाह भी किया था। इसके बावजूद, जब निगम की कार्रवाई से कई दुकानदारों को नुकसान हुआ, तब यासिर इमाम ने आगे बढ़कर उनकी मदद की और उन्हें राहत प्रदान की। आपको बता दे कि इस अतिक्रमण में लगभग 200 दुकानदारों को आर्थिक नुकसान हुआ है।
दुकानदारों की मांग है कि ईद तक दुकानदारों की दुकान को रहने दिया जाय ताकि ईद में दुकानदारों की व्यवसाय अच्छे से हो सके।जिसके बाद प्रशासन के तरफ से यह राहत प्रदान की गई है।वहीं इस बुलडोजर कारवाई के बाद राजनीतिक दलों ने अपनी राजनीतिक रोटी सेकना शुरू कर दिया है दरअसल इसी साल विधानसभा चुनाव होना है इसीलिए हर पार्टियां अल्पसंख्यक वोटरों को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
डीएनबी भारत डेस्क