ईश्वर विश्व ब्रह्मांड के निर्माता हैं और शिक्षक छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माता होते हैं – कमल किशोर सिन्हा

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय/बीहट-डीएवी पब्लिक स्कूल एन एच 28 विद्यालय में दो दिवसीय आवासीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर सहायक क्षेत्रीय निदेशक , डी ए वी पब्लिक स्कूल बिहार जोन -डी , कमल किशोर सिन्हा, बेगूसराय , प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई मृणाल कांत, प्राचार्या डीएवी पब्लिक स्कूल शेखपुरा सुधा झा एवं प्राचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल एनएच-28 बरौनी, सर्वेश्वर भुजबल ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया । अपने उद्घाटन संबोधन में सहायक क्षेत्रीय निदेशक कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से ईश्वर को विश्व ब्रह्मांड का निर्माता कहा गया है और उसी तरह शिक्षक को छात्र-छात्राओं के भविष्य का निर्माता हैं । शिक्षकों को बदलते हुए परिस्थितियों में ढलना पड़ेगा ताकि आने वाले पीढ़ी भी इस बदलाव को अच्छे से समझ सके।

ईश्वर विश्व ब्रह्मांड के निर्माता हैं और शिक्षक छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माता होते हैं - कमल किशोर सिन्हा 2उन्होंने ने कहा कि आज नए-नए आविष्कार हो रहे हैं और हर क्षेत्र में बदलाव हो रहे हैं इसी बदलाव में हम शिक्षकों को भी बदलते हुए चीजों को सीखना चाहिए और छात्रों के बीच प्रस्तुत करना चाहिए ताकि इस बदलाव के दुनिया को छात्र-छात्राएं अच्छे से समझ सके। वहीं अपने संबोधन में डीएवी पब्लिक शेखपुरा के प्राचार्य  सुधा झा ने कहा की क्षमता वर्धन कार्यशाला तभी सफल माना जाएगा जब हम शिक्षक यहां से सिखाए हुए गुर को वर्ग में उपयोग में लाएंगे। वहीं जमुई के प्रिंसिपल मृणाल कांत ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक अपने क्षमता को बेहतर बनाने के लिए निरंतर अध्ययनरत रहें तभी आप एक सफल शिक्षक के रूप में समाज के अपने आप को प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राचार्य डीएवी, एनएच-28, बरौनी सर्वेश्वर भुजबल ने कहा कि शिक्षक का महत्व कभी काम नहीं हो सकता है चाहे जितना भी डिजिटल यंत्र जैसे यूट्यूब पर वीडियो देख ले देखे लेकिन जो तकनीक शिक्षक दे सकता है वह वीडियो देखकर हासिल नहीं किया जा सकता है ।

ईश्वर विश्व ब्रह्मांड के निर्माता हैं और शिक्षक छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माता होते हैं - कमल किशोर सिन्हा 3यूट्यूब का वीडियो क्षणभंगुर होता है कुछ समय तक याद रखा जा सकता है परंतु शिक्षक द्वारा जो तकनीकी शिक्षा दी जाती है वह छात्रों के मन मस्तिष्क में हमेशा के लिए स्थायी रूप से सुरक्षित रहता है। अतः मैं शिक्षकों से अनुरोध करता हूं कि आप हमेशा परिवर्तन को समझे एवं उसका सदुपयोग कक्षा कक्ष में करें जिससे अपने समाज , देश एवं पूरे विश्व का कल्याण हो सकेगा । क्षमता वर्धन कार्यशाला में डीएवी बिहार जोन आई, सी एवं जोन डी  के कुल 22 डीएवी विद्यालयों के शिक्षक कॉमर्स में सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी एवं आईसीटी के प्राथमिक स्तर, माध्यमिक स्तर, सेकेंडरी स्तर, एवं उच्चतर माध्यमिक स्तर के शिक्षक शिक्षिकाओं को दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है।

इस 22 विद्यालयों में डीएवी पब्लिक स्कूल भागलपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी कहलगांव, डीएवी पब्लिक स्कूल मथुरापुर, भागलपुर ,डीएवी पब्लिक स्कूल सुल्तानगंज ,डीएवी पब्लिक स्कूल ककवारा, बांका ,डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर ,बेगूसराय, डीएवी पब्लिक स्कूल फारबिसगंज अररिया ,डीएवी पब्लिक स्कूल सहरसा ,डीएवी पब्लिक स्कूल बखरी, बेगूसराय ,डीएवी पब्लिक स्कूल मधेपुरा, डीएवी पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर खगड़िया ,डीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया, डीएवी पब्लिक स्कूल महेश खूंट ,डीएवी पब्लिक स्कूल रिफायनरी टाउनशिप बेगूसराय, डीएवी पब्लिक स्कूल न 28 बरौनी डीएवी पब्लिक स्कूल जमुई, डीएवी पब्लिक स्कूल लखीसराय ,डीएवी पब्लिक स्कूल शेखपुरा, डीएवी पब्लिक स्कूल मोकामा, डीएवी पब्लिक स्कूल मुंगेर ,डीएवी पब्लिक स्कूल जमालपुर एवं डीएवी पब्लिक स्कूल हवेली खड़गपुर शामिल है ।यहां  इन दोनों इन दोनों विषयों में 70 शिक्षक शिक्षिकाएं आवासीय प्रशिक्षण ले रहे हैं।

दिल्ली से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर प्रशांत रंजन आईसीटी, नरेंद्र प्रकाश सिंह आईसीटी,  संदीप प्रकाश साहनी आईसीटी, सुप्रिया कुमारी आईसीटी, सुभाषित दत्ता आईसीटी, राम कुमार आईसीटी , सुमन कुमार शर्मा आईसीटी एवं कॉमर्स के मास्टर ट्रेनर सत्यजीत मैत्रा, आशुतोष कुमार, अरुण कुमार, जी बी सिंह, सुशांत कुमार सिंह के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । वहीं आईसीटी में मास्टर ट्रेनर प्रशांत रंजन के द्वारा रोचक तथ्य साइबर क्राइम टॉपिक पर विस्तार से चर्चा किया गया ।जिसमें आज के हो रहे साइबर क्राइम के बारे में बताया गया और शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि आप छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों को इस विषय की जागरूकता प्रदान करें ताकि आज के समय में हो रहे साइबर फ्रॉड रोका जा सके और यह तभी संभव है जब समाज में ,राज्य में एवं देश में वृहद रूप से जागरूकता फैलायी जाय। इस कार्यशाला में विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार मिश्रा, संगीत शिक्षिका सुप्रिया कुमारी, प्रीति कुमारी,  अंबुज कुमार , मुरारी कुमार, काजल कुमारी, रश्मि प्रिया, बी एन शरण, संजीव कुमार चौधरी, बबलू कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Share This Article