एनटीपीसी बरौनी ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस, बाल भवन के बच्चों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गयी प्रस्तुति

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/बीहट-एनटीपीसी बरौनी ने टाउनशिप प्रांगण में गणतंत्र दिवस को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख  जॉयदीप घोष ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया।इसके उपरान्त केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा की गयी सलामी टुकड़ी का निरीक्षण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया ।

- Sponsored Ads-

एनटीपीसी बरौनी ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस, बाल भवन के बच्चों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गयी प्रस्तुति 2मुख्य अतिथि ने समारोह में उपस्थित सभी जनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देश के उन महान सपूतों को शत-शत नमन किया जिन्होंने देश के संविधान के गठन मे महत्वपूर्ण योगदान दिया। भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश की बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से एनटीपीसी-लिमिटेड की स्थापना 07 नवंबर, 1975 को की गई थी ।

एनटीपीसी बरौनी ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस, बाल भवन के बच्चों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गयी प्रस्तुति 3शून्य से यह यात्रा उस समय शुरू हुयी थी, गौरव की बात है कि आज हमने कोयला, गैस, जल, पवन एवं सौर आधारित सभी प्रकार की यूनिटों मिलाकर  76,733 मेगवाट की क्षमता अर्जित कर ली है । एनटीपीसी द्वारा वर्ष 2032 तक 130 गीगा वाट की संस्थापित क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से 60 गीगावॉट नवीकरणीय स्त्रोतों जैसे सोलर, जल, वायु आदि से उत्पादित किया जाएगा। उन्होंने कहा राष्ट्र निर्माण हेतु हमें हर हाल में यह लक्ष्य प्राप्त करना है।

एनटीपीसी बरौनी ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस, बाल भवन के बच्चों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गयी प्रस्तुति 4उन्होंने बरौनी परियोजना की हालिया उपलब्धियों पर चर्चा करते हुये लोगों को सर्वश्रेष्ठ योगदान करने के लिये प्रेरित किया तथा उच्चतम सुरक्षा मानकों को अपनाने की अपील की। परियोजना परिसर में उपस्थित बाल भवन के बच्चों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।

कार्यक्रम के अंत में, एचओपी मेरिटोरियस पुरस्कार उन कर्मचारियों को प्रदान किए गए जिन्होंने अपने कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतीकात्मक अवसर को चिह्नित करने के लिए गुब्बारे भी छोड़े गए। कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितों द्वारा देशभक्ति के नारो के साथ हुआ ।

एनटीपीसी बरौनी ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस, बाल भवन के बच्चों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गयी प्रस्तुति 5
शिवू राउत, सामाजिक कार्यकर्ता सह भाकपा नेता, चमथा 3, बछवाड़ा
एनटीपीसी बरौनी ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस, बाल भवन के बच्चों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गयी प्रस्तुति 6
राकेश कुमार उर्फ बच्चा बाबू, मुखिया – 2, बछवाड़ा
एनटीपीसी बरौनी ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस, बाल भवन के बच्चों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गयी प्रस्तुति 7
जगदीश राय उर्फ मुन्ना, मुखिया प्रतिनिधि सह नेता, कांग्रेस, दादूपुर, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा - 1, बछवाड़ा
संजय दास, मुखिया, चमथा – 1, बछवाड़ा
एनटीपीसी बरौनी ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस, बाल भवन के बच्चों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गयी प्रस्तुति 8
धर्मेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता, बछवाड़ा, बेगूसराय
एनटीपीसी बरौनी ने मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस, बाल भवन के बच्चों द्वारा एक लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गयी प्रस्तुति 9
संजय सिंह, प्रधानाचार्य, उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दादूपुर, बछवाड़ा
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
डॉ एल शाह, चिकित्सा पदाधिकारी सह शांति सेवा सदन, बनवारीपुर, भगवानपुर
मुन्ना सहनी, ग्राम पंचायत राज, रसलपुर, भगवानपुर
मुन्ना सहनी, ग्राम पंचायत राज, रसलपुर, भगवानपुर
Share This Article