खोदाबंदपुर में जीविका आधार केंद्र का हुआ शुभारंभ
डीएनबी भारत डेस्क
खोदावंदपुर प्रखंड में जीविका दीदी अधिकार केंद्र का उद्घाटन किया गया। जीविका दीदी आधार केंद्र का उदघाटन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन ने कहा कि आज महिलाओं से जुड़ी कई समस्याएं सामने आ रही हैं, जिसका सही तरीके से निराकरण नहीं होता।इसी को देखते हुए सरकार के निर्देश पर जीविका दीदी अधिकार केंद्र की स्थापना की गयी है। इस अधिकार केंद्र के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव स्थित मनरेगा भवन परिसर में जीविका दीदी अधिकार केन्द्र उद्घाटन के मौके पर बीडीओ ने कहा कि बिहार सरकार ने वर्ष 2016 में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया, जो महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सफल सावित हुआ.
उन्होंने कुपोषण, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, भ्रुण हत्या, बाल विवाह, चरित्र हनन एवं महिलाओं को अबतक शिक्षा से दूर रखे जाने समेत कई समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार कर्ण ने कहा कि जीविका दीदी अधिकार केन्द्र लेगिंग हिंसा के खिलाफ काम करेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सम्मान देना उनका जन्म सिद्ध अधिकार है। इस अवसर पर टीम कोऑर्डिनेटर सौम्याश्री राय ने कहा कि घरेलू हिंसा समेत अन्य मामलों को इस अधिकार केन्द्र के जरिए सुलझा जायेगा। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में जीविका दीदी के अलावे अन्य महिलाएं भी अपनी समस्याओं को साझा कर उसका निदान करवा सकती हैं।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने कहा कि कोई भी दीदी किसी भी तरह की समस्या का लिखित शिकायत अधिकार केन्द्र में कर सकती है. महिलाएं बेहिचक इस केन्द्र में अपनी समस्याएँ रख सकती हैं। उन्होंने कहा कि अधिकार केंद्र के माध्यम से जीविका दीदीयों के समस्याओं का गुप्त तरीके से निराकरण किया जायेगा।
वहीं एम एण्ड इ मैनेजर मनोज मधुकर ने उपस्थित दीदीयों को किसी भी तरह की समस्या पहले समूह, उसके बाद ग्राम संगठन, उससे भी नहीं हुआ तो सीएलएफ तथा अंत में अधिकार केन्द्र में लिखित शिकायत करने की सलाह दी।इससे पूर्व आगत अतिथियों के द्वारा विधिवत फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर जीविका दीदी अधिकार केन्द्र का उद्घाटन किया गया। जीविका दीदीयों के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, माला व चादर भेंटकर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक चन्दन कुमार राय ने किया। मौके पर सीएलएफ कॉडिनेटर दिलीप कुमार, सीएलएफ की अध्यक्ष सुनीता देवी, जननी सीएलएफ की अध्यक्ष हीरा देवी, आदि शक्ति सीएलएफ की अध्यक्ष प्रियंका देवी, सीएफ रीना कुमारी, एमबीके पिंकी कुमारी समेत अनेक जीविका दीदीयां मौजूद थे।
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट