Header ads

राष्ट्रीय भारतीय समाज नालंदा के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू सिख जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दिया गया जनाक्रोश महाविशाल धरना

DNB BHARAT DESK

नालंदा-बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जुल्म व इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास के विरोध में राष्ट्रीय भारतीय समाज के लोगों ने गुरुवार को बिहारशरीफ हॉस्पीटल चौक पर आक्रोशपूर्ण महाविशाल धरना दिया।

राष्ट्रीय भारतीय समाज नालंदा के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू सिख जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दिया गया जनाक्रोश महाविशाल धरना 2इस अवसर पर जिला संयोजक सतीश कुमार ने कहा कि पड़ोसी राष्ट्र बांगलादेश में तख्तापलट के बाद नयी सरकार के गठन के दिन से ही लगातार हिंदू, सिख, जैन एवं बौद्ध समाज पर नित्य नए अत्याचार ढाया जा रहा है व लगातार हिंसा का दौर जारी है। भारत से दोस्ती भंग करने के लिए पाकिस्तान की कठपुतली बांग्लादेशी युनूस सरकार ने बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिन्दू गुरु चिन्मय कृष्ण दास अन्यायपूर्ण तरीके से जेल में डाल दिया है।

- Advertisement -
Header ads

राष्ट्रीय भारतीय समाज नालंदा के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू सिख जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दिया गया जनाक्रोश महाविशाल धरना 3उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हो तथा इस्कॉन के संन्यासी कृष्ण दास को कारावास से मुक्त किया जाय।धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बंगला देश में हिंदुओं के साथ अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी व महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है।

राष्ट्रीय भारतीय समाज नालंदा के द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू सिख जैन एवं बौद्धों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में दिया गया जनाक्रोश महाविशाल धरना 4 हमलोग इसकी कठोर निंदा व तीखी भर्त्सना करते हैं। साथ ही सरकार से बांगलादेश में हिन्दू सिक्ख, जैन व बौद्ध समेत तमाम अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करने की मांग करते हैं, ताकि विश्व में शांति एवं भाईचारा बना रहे।

Share This Article