एनटीपीसी बरौनी में एमएसएमई वेंडर्स के लिए विशेष वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का किया गया आयोजन
डीएनबी भारत डेस्क
एनटीपीसी बरौनी ने 21 नवंबर को एमएसएमई वेंडर्स के लिए एक विशेष वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 75 से अधिक वेंडर्स ने भाग लिया और इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, जयदीप घोष और एनटीपीसी बरौनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे । वहीं ज्ञानेश्वरी किरण जीएम, डीआईसी ,बिहार सरकार और किरण मारिया वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, एससी/एसटी हब कार्यालय ने सभा को संबोधित किया और एमएसई विक्रेताओं, विशेष रूप से एससी/एसटी विक्रेताओं और महिला विक्रेताओं के लिए सरकारी पहलों का विवरण दिया।
नए वेंडर्स के व्यावसायिक विकास से संबंधित बिन्दुओं पर भी उन्होंने मार्ग दर्शित किया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसई विक्रेताओं, जिनमें एससी/एसटी और महिला विक्रेता शामिल हैं, को विभिन्न पहलुओं जैसे कि जेम पर उनके फर्मों का पंजीकरण, एनटीपीसी में विक्रेता पंजीकरण, सरकारी ई-मार्केटप्लेस जेम प्रस्ताव प्रक्रिया, एनटीपीसी भुगतान-संबंधी प्रक्रियाएं, लोन सुविधाएं और अन्य लाभों के बारे में शिक्षित करना था। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के निर्देशों के तहत किया गया ।
यह पहल एमएसएमई मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप आयोजित की गयी जो विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत को मजबूत करने और संभावित एससी/एसटी और महिला आपूर्तिकर्ताओं को सीपीएसई के विक्रेताओं के रूप में नामांकित करने के महत्व पर जोर देती है। यह सरकार की एससी/एसटी और महिला-स्वामित्व वाली एमएसई से अनिवार्य खरीद लक्ष्य प्राप्त करने की प्रतिबद्धता को उजागर करता है, जो सार्वजनिक खरीद नीति के तहत समावेशी विकास और विकास के व्यापक लक्ष्य का हिस्सा है।
एनटीपीसी बरौनी का यह दृढ़ विश्वास है कि शिक्षित और जागरूक वेंडर ही निर्देश प्रक्रियाओं का पालन कर अपना योगदान दे सकते हैं, जिससे वेंडर और कंपनी दोनों का लाभ होगा। यह उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी एमएसएमई के लिए निर्धारित व्यावसाय प्रतिशत से सदेव अधिक का ही लक्ष्य प्राप्त करना रहा है।अंत मे प्रश्नोत्तर के खुले सत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जहां एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा विक्रेताओं के खरीद, पंजीकरण, सूचीबद्धता और भुगतान प्रक्रियाओं पर प्रश्नों का प्रभावी ढंग से उत्तर दिया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों को शामिल प्रक्रियाओं और अवसरों की स्पष्ट समझ प्राप्त हुई।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट