एसडीएम ने सीएचसी खोदावंदपुर का किया औचक निरीक्षण, दिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर बुधवार को मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रसव कक्ष, ओटी कक्ष, बाह्य कक्ष, अंतःकक्ष एवं वार्ड रूम समेत अन्य कक्ष का गहन जांच पड़ताल की.

एसडीएम ने सीएचसी परिसर में साफ-सफाई देख काफी प्रसन्न हुए, उन्होंने सफाई कर्मी को इससे भी बेहतर ढंग से सफाई करने का आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

- Sponsored Ads-

एसडीएम ने सीएचसी खोदावंदपुर का किया औचक निरीक्षण, दिए स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक निर्देश 2 इस मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य उत्प्रेरक वकील राम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वर्षा कुमारी, डॉ केके झा, जीएनएम सुनील कुमार, भीखम चंद, अनिल कुमार गुप्ता, अंजुला कुमारी व प्रीति कुमारी, आरोग्य मित्र विशाल कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article