Header ads

कैमूर: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज से सुशील सिंह कुशवाहा ने किया नॉमिनेशन फाइल

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर जिले के रामगढ़ में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर जन सुराज के उम्मीदवार सुशील सिंह कुशवाहा ने आज नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। सुशील सिंह कुशवाहा अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ मुंडेश्वरी गेट मोहनिया से पदयात्रा करते हुए नॉमिनेशन करने के लिए अनुमंडल कार्यालय मोहनिया पहुंचे जहां नॉमिनेशन फाइल कर दिया।

कैमूर: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज से सुशील सिंह कुशवाहा ने किया नॉमिनेशन फाइल 2सुशील सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया रामगढ़ के लिए मेरा पहला मुद्दा है परिवारवाद को खत्म करना और शिक्षा स्वास्थ्य को धरातल पर लाना । हमारी किसी से कोई लड़ाई नहीं है मैं हर हाल में रामगढ़ जीतूंगा। अपने नेता और जनसुराज के सभी कार्यकर्ताओं के बल पर जीत हमारी सुनिश्चित है। विकास का मुद्दा हमारा है जितने भी हमारे रामगढ़ के लोग हैं जो देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर भुखमरी का शिकार होते हैं तमाम लोग टॉर्चर करते हैं उसे रोकना मेरा पहला मुद्दा होगा ।

- Advertisement -
Header ads

कैमूर: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज से सुशील सिंह कुशवाहा ने किया नॉमिनेशन फाइल 3वोट बहिष्कार करने की जानकारी मुझे मिली है मैं उनसे जाकर मिलूंगा, क्योंकि जनता पुराने सभी प्रतिनिधियों से ऊब चुकी है ।जन सुराज नेता और कैमूर के पहले एसपी आरके मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया मैं कैमूर का पहला एसपी था। मैं समझता हूं कि जो हमारा प्रत्याशी है वह कर्मठ है गरीबों का सुनने वाला है। सभी वर्गों का ख्याल रखना ही हमारा प्राथमिकता है, राजनीतिक जिम्मेदारी जो 35 वर्षों की विरासत खत्म हो ।

कैमूर: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए जन सुराज से सुशील सिंह कुशवाहा ने किया नॉमिनेशन फाइल 4विकास के ढोंग के आड़ में आज भी दुर्गावती में कई जगह पुल के लिए वोट का बहिष्कार कर रहे हैं। जिससे किसी ने देखा नहीं। हमारा पहला लक्ष्य है कि परिवार वाद खत्म हो। गरीब का बेटा और कैमूर का बेटा इस बार विधायक बनके विधानसभा में जाए। कैमूर और रामगढ़ की समस्या का समाधान कर। हम अस्वस्थ है कि ईतने मतों से जीतेंगे कि सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे। परिवारवाद वालों का तीसरा चौथा नंबर होगा।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Share This Article