Header ads

अज्ञात चोरों ने खिड़की से घर के अन्दर घुस 7 लाख रुपए नगदी समेत लाखों रुपए की जेवरात लेकर हुआ फरार

DNB BHARAT DESK

वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 10 राम जिवन सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने की चोरी

डीएनबी भारत डेस्क

इन दिनों लगातार क्षेत्र में हो रही चोरी और पुलिस की पहुंच से बाहर रह रहे चोरों ने फिर एक बार पुलिस को चुनौती देते हुए 7 लाख रुपए नगदी समेत लाखों रुपए की सोने का जेबरात और किमती कपड़े को चोरी कर जहां लोगों को रत जग्गा करने के लिए मजबूर कर रहा है। वहीं पुलिस के लिए भी मुशीबत  खरा कर दिया है कि इतनी बड़ी ताम झाम के बाबजूद भी चोर पुलिस की गिरफ्त में क्यों नहीं आती है।

अज्ञात चोरों ने खिड़की से घर के अन्दर घुस 7 लाख रुपए नगदी समेत लाखों रुपए की जेवरात लेकर हुआ फरार 2ताज़ा मामला वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 10 राम जिवन सिंह के घर से अज्ञात चोरों ने सोमवार को देर रात में खिड़की से घरके अंदर घुस कर तीन पेटी उठा कर लें गया। जिसमें 7 लाख रुपए नगद और 9 भरी सोना के विभिन्न जेवरात थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुच मामले की तहकीकात करते हुए।

- Advertisement -
Header ads

अज्ञात चोरों ने खिड़की से घर के अन्दर घुस 7 लाख रुपए नगदी समेत लाखों रुपए की जेवरात लेकर हुआ फरार 3चोर के द्वारा दिए गए चुनौती को स्वीकार कर बाहर से स्पेशल टीम बुलाकर सुक्ष्म वैज्ञानिक जांच व संभावित ठिकानों व संदिग्ध  लोगों को पुछताछ के लिए उठाना शुरू कर दिया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस ने घटना को चुनौती के रूप में लिया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article