बेगूसराय में अधिकारी करेंगे अपने क्षेत्र में भ्रमण और दूर करेंगे समस्याएं, डीएम ने दिया निर्देश

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने जिले के सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में क्षेत्र भ्रमण पर रहने का निर्देश दिया है। जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विशेष रूप से आरडब्ल्यूडी सड़कें एवं पीएचई जल आपूर्ति परियोजनाओं पर फोकस करें।

- Sponsored Ads-

जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि गंगा नदी के आस-पास स्थित पंचायतों में जलस्तर बढ़ रहा है जिसकी निगरानी की जाए। साथ ही जिला पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को जिले में चलाई जा रही विद्यालय परियोजनाएं, पंचायत क्षेत्रों में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां एवं पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव, पीआरएस, आवास सहायक आदि कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण के क्रम में यह भी देखें कि स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से कार्य कर रहा हो, बिजली आपूर्ति की समस्या को दूर करवाएं एवं नगर क्षेत्र में यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करें।

Share This Article