समस्तीपुर: शराब बरामद को लेकर क्रेडिट की होड़ में बीच सड़क पर आपस में भिड़े रेल पुलिस और बिहार पुलिस, खूब चले लात घुसे

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म से पश्चिम की ओर यादव चौक के नजदीक जीआरपी एवं बिहार पुलिस के जवान एक दूसरे पर शराब खरीद परोस एवं तस्कर को मदद करने का आरोप लगाते हुए आपस में भिड़ गए। बताया जाता है कि सुबह करीब 7:42 में ट्रेन से शराब तस्कर दो बैग लेकर पटोरी स्टेशन के पश्चिमी छोर पर उतरा गाड़ी के खुल जाने के बाद जीआरपी तस्कर को खदेड़ कर स्टेशन के नजदीक यादव चौक जाने वाले रास्ते के मोड पर पहुँच गया

Midlle News Content

इतने में तस्कर बैग छोड़कर भाग गया। वही पटोरी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई दोनों ने शराब को लेकर एक दूसरे को गाली गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे जीआरपी शराब भरा बैग को लेकर पोस्ट पर चला गया। फिर बलिया सियालदह ट्रेन से शराब भरा एक बैग जीआरपी ने पकड़ा और रेलवे स्टेशन पर ही बैग की तलाशी ले रही थी

इतने में बिहार पुलिस के चार पांच जवान अपने अधिकारी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचकर जीआरपी के जवान से मारपीट करने लगे। मामले की सूचना वरीय अधिकारी को मिलते ही दिन भर जीआरपी पोस्ट एवं स्थानीय थाना पर लगातार बैठक कर मामले की सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

रेलवे बछवारा थाना प्रभारी विश्वंभर माझी ने बताया कि बिहार पुलिस एवं जीआरपी के बीच शराब बरामदगी को लेकर बहस होने की सूचना मिली है। संबंधित जवानों से पूछताछ की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -