कैमूर: सुखी नदियों व नहरों को लेकर बसपा नेता सतीश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

DNB Bharat Desk

बारिश कम होने से किसानों की धान रोपनी पर हुई संकट, कर्मनाशा नदी पर विपक्ष द्वारा राजनीति का खुला पोल

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर में इस वर्ष भी बारिश कम होने से किसानों की धान की रोपनी पूरी तरह से बाधित हो गई है। कर्मनाशा नदी व उससे निकलने वाली कई नहरें पूरी तरह से सूख चुकी है। वहीं किसानों की गंभीर समस्या को देखते हुए बसपा नेता सतीश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्मनाशा नदी पर राजनीति करने वाले विपक्षी नेताओं की कलई खोल दी है।

- Sponsored Ads-

कैमूर: सुखी नदियों व नहरों को लेकर बसपा नेता सतीश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 2बसपा नेता सतीश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया को बताया कि कर्मनाशा नदी पर बने विश्वकर्मा पंप कैनाल का यह मुख्य नहर है और जुलाई माह के पिक सीजन में भी यह नहर सूखी पड़ी है। इस पंप कैनाल की जब स्थापना हुई थी तब इसका नाम जमानिया पंप कैनाल का नाम रखा गया था। क्योंकि जमानिया गंगा नदी का पानी लिफ्ट करके कर्मनाशा नदी में लाना था। लेकिन जो पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधि व उनकी जो सरकारे थी उन्होंने जमानिया से गंगा नदी का पानी लाने की बजाय सिर्फ दिखाने के लिए करोड़ों रुपए का प्रोजेक्ट विश्वकर्मा पंप कैनाल कर्मनाशा नदी में बना दिया।

कैमूर: सुखी नदियों व नहरों को लेकर बसपा नेता सतीश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 3उन लोगों ने भविष्य की ओर ध्यान नहीं दिया इसलिए आज यह कर्मनाशा नदी व नहरें सूखी पड़ी है। पूर्व में जब सिंचाई मंत्री जगदानंद सिंह थे तो उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया। यही नहीं 2 से 3 दिन पहले इसी पंप कैनाल पर पूर्व विधायक अशोक सिंह भी प्रेस कॉन्फ्रेंस किए थे और उन्होंने कहा कि हम गंगा नदी का पानी लाकर रहेंगे।

कैमूर: सुखी नदियों व नहरों को लेकर बसपा नेता सतीश यादव ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस 4लेकिन हम उनसे पूछना चाहते हैं कि जब वे विधायक थे और केंद्र में मोदी की सरकार उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार थी तब उन्होंने यह पहल क्यों नहीं की क्या अमेरिका में भाजपा की सरकार बनेगी तब गंगा का पानी कर्मनाशा नदी में आएगा।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Share This Article