नालंदा: एएसआई विजय कुमार चौहान का पार्थिव शरीर पहुंचा पुलिस लाइन, एसपी डीएसपी समेत कई पुलिस कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि

DNB BHARAT DESK

वाहन जांच के दौरान धोवा पुल के पास हुआ था वारदात

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा पुलिस के द्वारा आगामी आम चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। कल्याण विगहा थाना से लगभग 5 किलोमीटर उत्तर धोवा नदी के पुल के कल्याण बीघा पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में एक तीव्र गति से बख्तियारपुर की ओर से आ रही बाइक, जिस पर 3 लोग सवार थे।

नालंदा: एएसआई विजय कुमार चौहान का पार्थिव शरीर पहुंचा पुलिस लाइन, एसपी डीएसपी समेत कई पुलिस कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि 2पुलिस चेकिंग को अनदेखा कर बाइक सवार ने एएसआई विजय कुमार चौहान को हिट किया गया। जिससे उनके सर पर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आई। तीनों बाइक सवार घटना स्थल से फरार हो गए। पुलिस के द्वारा अविलंब घायल एएसआई विजय कुमार चौहान को प्रारंभिक इलाज के बाद पटना के पारस अस्पताल भेजा गया, जहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

- Sponsored Ads-

नालंदा: एएसआई विजय कुमार चौहान का पार्थिव शरीर पहुंचा पुलिस लाइन, एसपी डीएसपी समेत कई पुलिस कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि 3पुलिस के द्वारा अनुसंधान के क्रम में तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है, और इनसे पूछताछ जारी है। घटना में प्रयोग हुई मोटरबाइक बरामद है।  अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान चल रहा है। एएसआई विजय कुमार चौहान का पाठक शरीर पुलिस लाइन लाया गया जहां पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा डीएसपी समेत कई पुलिस के जवानों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की।

नालंदा: एएसआई विजय कुमार चौहान का पार्थिव शरीर पहुंचा पुलिस लाइन, एसपी डीएसपी समेत कई पुलिस कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि 4श्रद्धांजलि सभा के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा की आंखें भी नाम दिखाई उन्होंने कहा कि नियामक कल जो भी सहायता राशि है वह उनके परिजनों को दिया जायेगा। बिहार पुलिस परिवार हमारे शहीद एएसआई विजय कुमार चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करती है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article