होली पर्व को लेकर बछवाड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क

थाना परिसर बछवाड़ा में रविवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि समाजसेवी कार्यकर्ता बुद्धिजीवी मौजूद थे । बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष एस आई कन्हैया कुमार ने किया । बैठक में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एसआई ने कहा कि शांति और अमन चैन के क्षेत्र में बछवाड़ा लोकप्रिय रही है ।

शांति अमन चैन क्षेत्र की विरासत है जिसे बनाए रखना हम सबों का परम कर्तव्य है । उन्होंने कहा कि होली हंसी खुशी का पर्व है । क्षेत्र के लोग अफवाहों से बचते हुए पर्व को हंसी खुशी माहौल में मनाए। होली आपसी भाईचारा और मिलन का पर्व है । हम आपसी वैमनस्यता और दूषित भावनाओं को भूलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाए और क्षेत्र की ऐतिहासिक विरासत को बनाए रखें। उन्होंने कहा कि हंसी खुशी के पर्व में विघ्न डालने वाले असामाजिक तत्व पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी । पर्व में विघ्न डालने का प्रयास करेंगे उन्हें बक्सा नहीं जाएगा।

- Sponsored Ads-

होली पर्व को लेकर बछवाड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित 2साथ ही होली में डीजे बजाना और जूलूस निकालना प्रतिबंधित रहेगा । डीजे बजाने वालों को कानून के शिकंजे में लिया जाएगा । मौके पर, मुखिया गीता देवी , अमरजीत राय, मोहन झा , महेश्वर चौधरी , भोला शर्मा , फूल कुमारी ,प्रमिला सहनी ,सुजीत सहनी , सुनिल यादव , विजय शंकर दास, रामदेव सहनी ,गंगा यादव ,मुकेश कुमार, श्रवण कुमार राय माधो कुंवर सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे ।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article