नालंदा: नवजात शिशु की मौत मामले में स्वास्थ विभाग व आशा कर्मी आमने सामने

DNB Bharat Desk

 

नालंदा स्वास्थ्य समिति पहुंचकर डीपीएम से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-सदर अस्पताल बिहारशरीफ में नवजात शिशु की मौत मामले में नालंदा डीएम शशांक शुभंकर द्वारा कार्रवाई के बाद आरोपित आशा कर्मियों ने अपने बचाव को लेकर जिला स्वास्थ्य प्रबंधक निर्मल कुमार से मुलाकात की। इस दौरान आशा कर्मियों ने कहा कि हम पर झूठा आरोप लगाया गया है कि हम बच्चे को गोद में लेकर निजी अस्पताल ले जाते हैं।

- Sponsored Ads-

नालंदा: नवजात शिशु की मौत मामले में स्वास्थ विभाग व आशा कर्मी आमने सामने 2हम ऐसा क्यों करेंगे? हम मानवता के अनुसार बच्चे को बचाना चाहते हैं। हम कभी नहीं चाहते कि कोई भी बच्चा निजी अस्पताल जाए, बल्कि सरकारी अस्पताल में ही उसका इलाज हो। आशा कर्मियों ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उन पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है, जो कि बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि वे न्याय के लिए लड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो जिलाधिकारी के पास भी जाएंगे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article