वीरपुर प्रखंड के संजय चुने गए भाजपा जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

भाजपा जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला टीम का गठन कर लिया गया है। जिला टीम में वीरपुर प्रखंड से पर्रा निवासी सह दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के सचिव संजय कुमार सिंह को भाजपा जिला सहकारिता प्रकोष्ठ में सह संयोजक के पद पर चयन किया गया है जिससे प्रखंड क्षेत्र के दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति समेत भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के लोगों ने इसके लिए जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा समेत जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष छोटे लाल सिंह उर्फ कारु सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संजय सिंह को हार्दिक शुभ कामनाएं दिया है।

- Sponsored Ads-

इस संबंध में जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष छोटे लाल सिंह उर्फ कारु सिंह ने बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने और पशुपालकों के बिच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्यों से पर्रा निवासी सह दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के सचिव संजय कुमार सिंह समेत रामचरित्र महतो, सुधांशु कुमार उर्फ सिट्टू एवं अमित कुमार को सह संयोजक बनाया गया है।

वीरपुर प्रखंड के संजय चुने गए भाजपा जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के सह संयोजक 2जबकि विजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, मिंटू देवी, राजीव कुमार, अरुण कुमार, मुकेश कुमार सिंह, मोहन कुमार, विनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, रवि कुमार, रवि भूषण सिंह, राधेश्याम चौधरी, राम सदन सिंह, रमन कुमार सिंह व चंदन कुमार को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्ल्व झा की रिपोर्ट

Share This Article